Joke 1:
सास- जमाई राजा, अगले जन्म में क्या बनना चाहेंगे?
जमाई- जी, छिपकली बनूंगा!
सास- वह क्यों?
जमाई- क्योंकि…आपकी बेटी सिर्फ छिपकली से ही डरती है
Joke 2:
खाना खाने बैठे पति ने पत्नी को आवाज लगाई, “अरे सुनती हो भाग्यवान
यह जो तुमने सब्जी बनाई है उसे क्या कहते हैं?”
पत्नी- क्यों, किस लिए पूछ रहे हो?
पति मुझसे भी तो स्वर्ग में पूछा जाएगा, “क्या खाकर मरे थे”
Joke 3:
औरत- भैया दूध में इतनी मिलावट करते हो कुछ तो भगवान से डरो.
दूधवाला- मिलावट की बात आप तो करो ही मत बहनजी.
अपनी फेसबुक वाली डीपी देखो और अभी अपनी शक्ल आईने में देखो..
शुक्र मनाओ हम कमेन्ट नहीं करते हैं उस पर. लाओ चुपचाप भगौना
Joke 4:
एक नवविवाहित पत्नी ने एक रात अपने पति से
कहा, “चलो दो से तीन हो जाते हैं”
पति ख़ुशी से झूमने लगा और अपनी पत्नी को गले लगा
लिया, “हां मेरी जान क्यों नहीं?”
पत्नी- मुझे ख़ुशी है कि तुम्हें इतना अच्छा लगा,
कल सुबह मेरी मां हमारे साथ रहने आ रही है
Joke 5:
एक आदमी की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गयी.
वो आदमी रोज उसको फोन करता.
एक दिन सास बोली- हमारी बेटी तुमसे नाराज है
वो नहीं आएगी वापस, फिर रोज-रोज फोन क्यों करते हो?
आदमी बोला- सुनकर अच्छा लगता है