Jokes: पप्पू एक दिन दर्जी के पास गया, पप्पू (दर्जी से)- पेंट की सिलाई कितनी है? दर्जी- 200 रूपये मात्र, पप्पू- और चड्ढी की? दर्जी- 35 रूपये, कुछ देर सोचने के बाद तो फिर चड्डी ही सिल दो.. पढ़ें आगे..
Varsha Saini July 08, 2025 02:45 PM

Joke 1:

पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी.

डाक्टर ने कहा, “इनको अच्छा खाना दो,

हमेशा खुश रखो..घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,

फालतू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ…

तो ये छह महीने में ठीक हो जायेंगे”

रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा, “क्या कहा डाक्टर ने?”

पत्नी- डाक्टर ने जवाब दे दिया है

Joke 2:

पत्नी (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब,मेरे पति नींद में बड़बड़ाते हैं

डॉक्टर- इसका कोई इलाज नहीं हैं

पत्नी- कम से कम ऐसी कोई दवा तो दीजिए

जिससे उनका बड़बड़ाना साफ सुन सकूं

;

Joke 3:

एक औरत विधवा पेंशन का फार्म भरने गई
अधिकारी- आपके पति को गुजरे हुए कितना समय हुआ ? 
महिला- वो तो अभी घर पर ही हैं अधिकारी- फिर ताई फार्म क्यों भर रही है?
महिला- साहब सरकारी काम में टाइम तो लगता है ना,
जब तक होगा तब तक मर ही जाएंगे। 

Joke 4:

15 अगस्त के दिन पति से पत्नी बोली..

“अजी सुनते हो, आजादी मुबारक हो आपको”

पति (झपक से)- हे भगवान इतने दिन बाद, जल्दी

बताओ कहां साइन करना है?

;;

Joke 5:

पप्पू एक दिन दर्जी के पास गया.

पप्पू (दर्जी से)- पेंट की सिलाई कितनी है?

दर्जी- 200 रूपये मात्र

पप्पू- और चड्ढी की?

दर्जी- 35 रूपये

कुछ देर सोचने के बाद…

पप्पू- तो फिर चड्डी ही सिल दो,

बस लंबाई पैरों तक रखना.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.