पुलिस को दी शिकायत, जांच शुरू
हिसार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से शहर के पूर्व पार्षद
उमेद खन्ना के बेटे से दो लाख की रंगदारी मांगने का समाचार है। पूर्व पार्षद का बेटा
नगर निगम में कर्मचारी है और इस समय तहबाजारी टीम का सदस्य है। संदीप को उसके वट्सअप
पर मंगलवार सुबह धमकी भरा मैसेज मिला।
रंगदारी का मैसेज मिलने की बात संदीप ने पहले अपने पिता उमेद खन्ना को बताई
और फिर एचटीएम थाने में इसकी लिखित में शिकायत दी। संदीप को धमकी भरा मैसेज मिलने के
बाद पूरा परिवार डरा हुआ है। पूर्व पार्षद उमेद खन्ना का कहना है कि वह अभी इस बारे
में कुछ नहीं बता सकते वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस
संबंधित मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। पुलिस पता लगाएगी की यह किसी
की शरारत है या वास्तव में गैंग की ओर से धमकी दी गई है। हिसार में इससे पहले भी बदमाशों के गैंग के रंगदारी और फिरौती की मांग कर चुके
हैं। उमेद खन्ना हिसार के वार्ड नंबर 6 से पार्षद रह चुके हैं। उन्होंने पूर्व सीएम
मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा ज्वाइन की थी।
मैसेज में यह कहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने
मैसेज में कहा गया है कि शाम से पहले दो लाख रुपए का इंतजाम कर ले, ज्यादा
बात नहीं करेंगे। अगर नहीं तो याद रखना पहले तेरा परिवार, फिर तू सुरक्षित नहीं रहे,
चाहे पुलिस के पास कंप्लेंट कर दे या कहीं कर दे। लॉरेंस (बिश्नोई गैंग)। मोबाइल खोलो
यू ट्यूब पर देख लॉरेंस गैंग क्या है 2 घंटे फोन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर