हिसार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव खरड़-अलीपुर 12वीं कक्षा की टॉपर हिमांशी और 10वीं कक्षा की टॉपर नैंशु को सम्मानित किया। इसके अलावा हाल ही में गांव में आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत हॉफ मैराथन दौड़ और 10 किमी दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को भी मंगलवार काे आयोजित समाराेह में सम्मानित किया गया। ग्रुप ए में पहला स्थान आर्या, दीपांशु ने तथा दूसरा स्थान मिठू ने व तीसरा स्थान तन्नू ने प्राप्त किया। ग्रुप बी में पहला स्थान ध्रुव व मनीत ने, दूसरा स्थान अंशु व आयुष ने तथा तीसरा स्थान आर्यन हर्षित ने प्राप्त किया। ग्रुप सी में पहला स्थान अंजली शर्मा ने, दूसरा स्थान मोहित ने व तीसरा स्थान छोटी व विजेंदर ने प्राप्त किया। ग्रुप डी में पहला स्थान मिंटू ने, दूसरा स्थान दीक्षा, जस्सी ने व तीसरा स्थान चिंटू ने प्राप्त किया। ये सभी बच्चे मास्टर महेश के पास गांव में ही प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, जिन्हें उनके द्वारा सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि पवन शर्मा, सुरेश मास्टर व मुकेश कुमार रहे। पवन शर्मा ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सोनी सरपंच, विनोद कुमार, दीपड़ फौजी और बच्चे मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर