लॉगबुक अद्यतन नहीं मिलने पर डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
Udaipur Kiran Hindi July 09, 2025 12:42 AM

नालंदा, बिहारशरीफ 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय समाहरणालय स्थित जिला स्थापना शाखा कार्यालय का मंगलवार को नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश कर्मी उपस्थित मिले तथा गार्ड फाइल और वर्क डिस्ट्रीब्यूशन चार्ट सुव्यवस्थित रूप से संधारित पाया गया ।

निरीक्षण के क्रम में वरीय लिपिक अवधेश प्रसाद द्वारा लॉगबुक अद्यतन नहीं किया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ हीं जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने लॉगबुक, आगत पंजी, निर्गत पंजी समेत सभी अभिलेखों को नियमित रूप से अद्यतन रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्थापना शाखा द्वारा संचालित सभी कार्य—जैसे अनुकंपा, वित्तीय मामलों सहित अन्य प्रशासनिक कार्य—विभागीय गाइडलाइन के अनुरूप और निर्धारित समय सीमा में निष्पादित होने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित विभागीय दिशा-निर्देशों का संधारण गार्ड फाइल में सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी समय उसका संदर्भ लिया जा सके। डीएमने जिला स्थापना उपसमाहर्ता को अपने कार्यालय का नियमित रूप से निरीक्षण करने और सुधार की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.