जन सहभागिता से साकार होगा सीएम का यूपी काे हरित प्रदेश बनाने का सपना : मंडलायुक्त
Udaipur Kiran Hindi July 09, 2025 01:42 AM

आयुक्त ने डीएम के साथ एसडीएम कॉलोनी पार्क में किया पौधारोपण

चित्रकूट,08 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कॉलोनी पार्क में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत चित्रकूट धाम मण्डल बांदा मंडलायुक्त अजीत कुमार ने मंगलवार काे नीम का पौधा रोपण किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी. एन. जिलाधिकारी, सीडीओ अमृतपाल कौर, प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्यूष कुमार कटियार, एसडीओ डॉक्टर राजीव रंजन, उप जिलाधिकारी पूजा साहू, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालजी यादव, नगर पंचायत राजापुर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, सभासद शंकर यादव आदि ने भी पौधरोपण कर सहभागी बने।

इस अवसर पर मंडलायुक्त अजीत कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोग शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक पौधारोपण करें। जिले काे हरा भरा बनाने के लिए हर चित्रकूट वासी को एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम रोपित करना चाहिए और उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। आज एसडीएम कॉलोनी के पार्क में व्यापक पैमाने पर पौधों का रोपण किया गया है। उनकी सुरक्षा हर हाल में होनी चाहिए ताकि आगे चलकर यह पार्क हरा भरा बने और लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध हो।

उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री का वृक्षारोपण अभियान तभी सफल होगा जब हम सब लोग वृक्षारोपण में सक्रिय सहभागिता करेंगे। इस मौके पर सभासद शंकर यादव ने आयुक्त को एक पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने पार्क के सर्वांगीण विकास और सुंदरीकरण की मांग रखी। आयुक्त ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी को इस पार्क का सुंदरीकरण कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी।

इस मौके पर मो. नफीस क्षेत्रीय वनाधिकारी कर्वी रेंज, गोपाल कृष्ण गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे चित्रकूट वन दरोगा सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.