मंडी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा मंडी जिला ने सराज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अपनी ओर से यहां प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की । भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कहा किभाजपा तन मन धन से आपदा प्रभावित लोगों के साथ है। निहाल चंद ने कहा जो इस आपदा की घड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराज की जनता के साथ उनके दुख में खड़े हैं वही भाजपा पार्टी भी उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है। पूरे हिमाचल से अलग-अलग जगह से राहत सामग्री भेजी जा रही है जिनको हम जयराम ठाकुर के दिशा निर्देश में आपदा प्रभावित लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। निहालचंद शर्मा ने कहा कि आज बर्तन की जरूरत को घुमारवी के एक साथी ने यहां पहुंचा कर पुरा किया है।
मंडी जिला के बल्ह विधानसभा के भाजपा विधायक इंद्र सिंह गांधी ने सराज के आपदा प्रभावित क्षेत्र अहान, बाड़ा, कुकलाह में बर्तन, कंबल, राशन व अन्य राहत किटे प्रभावित परिवारों को दी। इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि इस आपदा मे इन लोगो के घर भी नही बचे , ये लोग बेघर हो गए है सारा सामान, राशन खत्म हो गया है। इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी और भी मदद करेगी उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया है कि उनकी जमीन और घर चला गया है उनके लिए सरकार जल्द व्यवस्था करें। साथ मे भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश वालिया, देविंद्र राणा, रेवती व अन्य उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा