सोनीपत, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । गन्नौर उपमंडल के गांव पुरखास निवासी अर्जुन अवार्डी पहलवान
व डीएसपी रमेश गुलिया के बेटे लव गुलिया ने अंडर 15 में किर्गिस्तान में आयोजित एशियन
चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
लव गुलिया की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों को गर्व है। कांग्रेस
नेता राजेश पहलवान पुरखासिया ने बताया कि जिस तरह से रमेश गुलिया ने देश के सबसे कम उम्र में
अर्जुन अवार्ड बनने का गौरव प्राप्त किया। आज उनका बेटा लव गुलिया भी उनके मार्ग पर
चल कर पदक जीत रहा है। लव के दादा बलवान गुलिया ने बताया कि लव को बचपन से ही कुश्ती
का शोक था। अपने पिता के मार्गदर्शन में लव का प्रदर्शन लगातार निखर रहा है। उन्हें
पूरी उम्मीद है कि वह अपने पिता की तरह नाम रोशन करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना