हिसार : हकृवि में प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी, 12 जुलाई को होगी परीक्षा: प्रो. बीआर कम्बोज
Udaipur Kiran Hindi July 09, 2025 08:42 PM

द्वितीय चरण में विद्यार्थी 10 केन्द्रों पर देंगे परीक्षाहिसार, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । यहां के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बीएफएससी चार वर्षीय कोर्स, बीएससी एग्रीकल्चर छह वर्षीय कोर्स, बीएससी कम्युनिटी साइंस चार वर्षीय कोर्स के लिए 12 जुलाई को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने बुधवार काे बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 4119 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय सहित हिसार शहर में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं ताकि उम्मीदवारों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने से संबंधित अन्य समुचित व्यवस्था भी कर ली गई है।कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सफलतापूर्वक परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर व इलैक्ट्रोनिक डायरी जैसे उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन उपकरणों को उन्हें परीक्षा केन्द्र के बाहर छोडऩा होगा जिनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी उम्मीदवारों की ही होगी।उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके सत्यापित फोटो के साथ लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के वे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रवेश परीक्षा का समय बीएफएससी चार वर्षीय कोर्स के लिए प्रात: 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे, बीएससी (आनर्ज) कम्युनिटी साइंस के लिए 2:30 बजे से सांय 5 बजे जबकि बीएससी एग्रीकल्चर छ: वर्षीय कोर्स के लिए प्रात: 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा परंतु उम्मीदवारों को परीक्षा आरंभ होने के एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। अभ्यार्थी को बिना किसी प्रिंट/पैटर्न/टेक्स्ट की सादे आधी बाजु वाली शर्ट पहन के आने होंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.