वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद (सेवानिवृत्त) ने क्रांतिमान पार्क में बैठक की
हिसार, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का शीघ्र हल करने की मांग की है। इस संबंध में परिषद ने बुधवार को क्रांतिमान पार्क में बैठक की। बैठक में परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं पारिवारिक पेंशनधारक शामिल हुए जिसकी अध्यक्षता सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल के अध्यक्ष रमेश सैनी ने की। इस दौरान जवाहर लाल, नंदलाल, भगवानदास शर्मा, रिसाल सिंह, पीएस चौहान, धरम चंद, ईश्वर सैनी, महिपाल सिंह व विनोद रावल सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन से सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए तीन प्रमुख मांगों पर शीघ्र विचार एवं समाधान की अपील की गई। इनमें बेसिक पेंशन में आयु के अनुसार वृद्धि करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रावधानों के अनुरूप, 65 वर्ष की आयु पर 10 प्रतिशत और 75 वर्ष की आयु पर 20 प्रतिशत की पेंशन वृद्धि शीघ्र लागू की जाए। यह वृद्धावस्था में वित्तीय सहारा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि कोविड अवधि के 18 माह के डीए एरियर का भुगतान किया जाए। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रोके गए 18 माह के महंगाई भत्ते (डीए) के एरियर को प्राथमिकता के आधार पर जारी किया जाए ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राहत मिल सके। साथ ही कैशलेस चिकित्सा सुविधा का प्रभावी क्रियान्वयन हो। उन्होंने कहा कि पूर्व की घोषणाओं के बावजूद कैशलेस चिकित्सा सुविधा अब तक प्रभाव में नहीं लाई गई है। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और गरिमा की रक्षा हेतु इस सुविधा को शीघ्र लागू किया जाए। परिषद ने इन मुद्दों को लेकर हकृवि कुलपति को एक औपचारिक आवेदन पत्र भी प्रेषित किया और अपेक्षा जताई कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन मांगों को गंभीरता से लेकर यथाशीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर