एजबेस्टन में रचा इतिहास हौसला देने वाली जरूर है. मगर अब वक्त है कि वहां मिली जीत की खुमारी को भूलकर लॉर्डस् के बारे में सोचने का. टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स की लड़ाई कभी भी आसान नहीं रही. अब तक भारत के 15 कप्तान अपनी-अपनी टीमें लेकर लॉर्ड्स में उतर चुके हैं. लेकिन, उनमें से 12 जीत दर्ज करने में नाकाम रहे. मतलब सिर्फ 3 भारतीय कप्तानों को ही अब तक लॉर्ड्स में कोई टेस्ट जीतने में कामयाबी हाथ लगी है. शुभमन गिल तो बतौर कप्तान पहली बार ही लॉर्ड्स में खेलेंगे. ऐसे में उनके लिए चैलेंज और भी बड़ा है. सवाल ये कि क्या वो लॉर्ड्स जीतने वाले 3 कप्तानों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं? और, अगर हां तो फिर लॉर्ड्स में तिरंगा लहराने का उनके पास फूल प्रूफ प्लान क्या है?
लॉर्ड्स में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?सबसे पहले तो ये जानिए कि लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है? भारतीय टीम 1932 से लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेल रही है, तबसे अब तक उसने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले मैदान पर 19 टेस्ट खेले हैं, मगर उसमें से सिर्फ 3 ही भारत जीत सका है. 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि 4 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
टीम इंडिया को जिन 3 टेस्ट में लॉर्ड्स में जीत मिली वो उसने कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली रहे हैं. कपिल देव ने 1986 में भारत को पहली टेस्ट जीत लॉर्ड्स पर दिलाई थी. हालांकि, उसके बाद लॉर्ड्स में दूसरी टेस्ट जीत के लिए भारत को 28 साल का इंतजार करना पड़ा. ये इंतजार 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में थमा. जबकि इसके 7 साल बाद 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स पर आखिरी बार तिरंगा लहराया था.
लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने खेले पिछले 19 टेस्ट में से 9 में टॉस जीते हैं जबकि 10 में उसने टॉस हारे हैं. ऐसे में ही 9 टेस्ट में उसने पहले बल्लेबाजी की है, जिसमें 2 जीते, 6 हारे और 1 मैच ड्रॉ कराया है. वहीं जिन 10 टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की, उसमें वो सिर्फ 1 ही जीत सकी है. 6 टेस्ट पहले गेंदबाजी करते हुए उसने ड्रॉ कराए हैं. जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
साफ है कि लॉर्ड्स के आंकड़े कहीं से भी भारत के फेवर में नहीं है. लेकिन जैसा कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट से पहले कहा था कि उनकी टीम कभी भी, कहीं भी किसी भी टीम को हरा सकती है. उसकी मिसाल एजबेस्टन में तो दिख गई है और अब उसी भरोसे के साथ निगाह लॉर्ड्स के मैदान पर रहेगी. एजबेस्टन में तो टीम इंडिया कभी जीती नहीं थी, तब शुभमन गिल के रणबांकुरों ने इतिहास पलट दिया था. लॉर्ड्स के मैदान पर तो फिर भी 3 जीत दर्ज है, तो ऐसे में जीत की उम्मीद तो की ही जा सकती है . अगर जीत मिलती है तो लॉर्ड्स जीतने वाले शुभमन गिल ना सिर्फ भारत के चौथे कप्तान होंगे बल्कि टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 की बढ़त भी मिल जाएगी.