टी20 ब्लास्ट 2025 लैंकशर और नॉर्थम्पटनशर के मैच के दौरान अंपायर एक खिलाड़ी के बल्ले से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए. जब वो बल्लेबाजी करने उतरा तब उसके बल्ले को चेक किया गया और उसका साइज गलत पाया गया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि फिल सॉल्ट हैं, जिन्होंने हाल ही में आरसीबी को आईपीएल 2025 का चैंपियन बनाया. सॉल्ट खुद ये देखकर हैरान थे कि उनके बल्ले को गलत क्यों बोला गया. इंग्लिश खिलाड़ी भी अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखे हालांकि उन्हें अपने बैट को बदलना करना पड़ा. सॉल्ट का मानना था कि जिस बल्ले से उन्होंने इंग्लैंड के वनडे और टी20 मैच खेले, साथ ही उन्होंने इसका इस्तेमाल टी20 वर्ल्ड कप 2024, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में भी किया उसको टी20 ब्लास्ट में अंपायर ने गलत क्यों बोला?
क्या था पूरा मामला?दरअसल फिल सॉल्ट जब नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरे थे तो फील्ड अंपायर ने उनके बैट को बैट-गेज से चेक किया. ये पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में काफी बार देखने को मिला है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कोई भी खिलाड़ी ज्यादा मोटे बल्ले से बल्लेबाजी ना करें. बैट-गेज से बैट के शेप को देखा जाता है. अगर खिलाड़ी का बल्ला, बैट-गेज टेस्ट को पास कर जाता है तो वो इस बल्ले से खेल सकता हैं. हालांकि अगर वो ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें अपने बैट को बदलना पड़ता है.
फिल सॉल्ट का बैट इस टेस्ट को पास नहीं कर पाया. हालांकि जब मैच खत्म हुआ और उनके बल्ले को फिर से टेस्ट किया गया, तो वो इस गेज से गुजर गया. ये देख अंपायर भी हैरान रह गए और उन्होंने इसको आगे टेस्ट के लिए भेज दिया. लैंकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने पुष्टि की है कि फिल सॉल्ट को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन यूनिट से क्लीन चिट मिल गई है.
सॉल्ट ने खेली मैच विनिंग पारीफिल सॉल्ट ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 80 रन की मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 4 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की वजह से लैंकशर ने 178 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सॉल्ट का प्रदर्शन टी20 ब्लास्ट, 2025 में कमाल का रहा है. लैंकशर के अगले मैच में उन्होंने डर्बीशर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए. उनकी इस पारी की वजह से लैंकशर ने डर्बीशर को 42 रन से हराया. लैंकशर ने अभी तक इस सीजन में 9 मैच में 7 में जीत दर्ज की है जबकि दो मैच वो हार चुके हैं. टीम के 28 पॉइंट है और पॉइंट्स टेबल में वो नॉर्थ ग्रुप में टॉप पर है.