ICC Test Rankings: आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया है जिसमें शुभमन गिल ने 15 बल्लेबाजों को पछाड़कर कमाल कर दिखाया है. शुभमन गिल नई आईसीसी रैंकिंग में छठी पोजिशन पर हैं. पहले टेस्ट मैच के बाद वो 21वें स्थान पर थे और दूसरे टेस्ट के बाद वो अब छठे नंबर पर हैं. वहीं दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज की कुर्सी पर अब हैरी ब्रूक ने कब्जा जमा लिया है. जो रूट नंबर 1 से लुढ़क कर नंबर 2 पोजिशन पर पहुंच गए हैं.
शुभमन गिल को मिला धुआंधार प्रदर्शन का इनामशुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर जब आए तो आलोचक उनकी तकनीक पर सवाल उठा रहे थे. गिल ने आलोचकों का मुंह बंद किया पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर, हालांकि वो टेस्ट भारत हार गया. इसके बाद गिल ने एजबेस्टन में कमाल किया और उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और दूसरी पारी में उनके बल्ले से शतक निकला. एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 430 रन बना डाले और इसी प्रदर्शन के दम पर वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं. गिल के रेटिंग प्वाइंट 807 हो गए हैं.
हैरी ब्रूक नंबर 1हैरी ब्रूक की बात करें तो इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने पहले टेस्ट में 99 और दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया. जिसके बाद वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गए हैं. जो रूट दोनों टेस्ट में फेल रहे यही वजह है कि वो नंबर 1 पोजिशन पर काबिज नहीं रह पाए हैं. दूसरे बल्लेबाजों की बात करें तो केन विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं. यशस्वी जायसवाल चौथे और स्टीव स्मिथ पांचवें स्थान पर हैं. टेंबा बावुमा 7वें नंबर पर हैं. ऋषभ पंत ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वो एक स्थान लुढकते हुए 8वें नंबर पर हैं. इंग्लैंड के जेमी स्मिथ 16 बल्लेबाजों को पछाड़कर टॉप 10 में आ चुके हैं. अब लॉर्ड्स टेस्ट शुरू होने वाला है और इस मैच में रन बनाने वाले खिलाड़ी टेस्ट रैंकिंग में फिर बड़े बदलाव करेंगे. अब देखना ये है कि गिल और कितना आगे जा पाते हैं क्योंकि उनका लक्ष्य तो नंबर 1 बल्लेबाज बनना ही होगा. वनडे क्रिकेट में तो ये कुर्सी उनके पास है क्या टेस्ट में ऐसा हो पाएगा?