इंदौरः पर्यावरण संरक्षण की दिशा में का एक और ऐतिहासिक कदम, 11 जुलाई रोपे जाएंगे 51000 से पौध
Udaipur Kiran Hindi July 10, 2025 03:42 AM

– महापौर एवं आयुक्त द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

इन्दौर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक और पर्यावरणीय उपलब्धि जोड़ते हुए 11 जुलाई को केसर बाग रोड स्थित 5 एकड़ क्षेत्र में सिटी फॉरेस्ट के रूप में 51,000 से अधिक पौधों के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण, हरित क्षेत्र के विस्तार और जलवायु संतुलन जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरित और संतुलित पर्यावरण मिल सके।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की सफल एवं व्यवस्थित रूप से तैयारियों को सुनिश्चित करने हेतु महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा बुधवार को केसर बाग रोड स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए और समस्त व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्थल निरीक्षण के दौरान विधायक मधु वर्मा, पार्षद योगेश गेंदर सहित नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.