खंडवा: देर रात पांढुर्णा का जत्था पहुंचा दादाजी दरबार, 1 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
TV9 Bharatvarsh July 10, 2025 01:42 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दादा धूनीवाले मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत भक्तिभाव के साथ हुई. बुधवार रात 12 बजे तक एक लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारु है. क्योंकि दादाजी दरबार विश्व में एक मात्र ऐसा मंदिर है, जो 24 घंटे खुला रहता है. इसीलिए मंदिर में रात के वक्त भी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं.

मंदिर में बुधवार को स्थानीय और आसपास के श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, जबकि देर रात पांढुर्णा का जत्था मंदिर पहुंचा. दोपहर तक श्रद्धालुओं को मेन गेट से प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन भीड़ बढ़ने पर छह नंबर गेट से एंट्री शुरू की गई. समिति द्वारा यहां एक साथ 50 हजार लोगों के वेटिंग की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं की कतारों के लिए वाटरप्रूफ डोम और अंदर जाने के लिए जिगजैग बैरिकेडिंग की गई है.

2000 सेवादार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

मेनेजमेंट के लिए मंदिर परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. पुलिस कंट्रोल रूम से भी पूरे आयोजन पर निगरानी रखी जा रही है. मंदिर परिसर और शहरभर में दो हजार सेवादार तैनात किए गए हैं. हर बैरिकेडिंग पॉइंट पर टीआई और डीएसपी स्तर के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं. गौशाला बस स्टैंड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

मुख्य आयोजन होगा आज

मुख्य आयोजन आज यानी गुरुवार को होगा. शहर में लगे भंडारे, प्रसादी का वितरण महोत्सव के पहले दिन दोपहर बाद शहर के बड़ाबम, रेलवे स्टेशन, बांबे बाजार, अनाज मंडी सहित कई जगहों पर भंडारे शुरू हो गए हैं. श्रद्धालुओं को सब्जी-पुड़ी, चाय-पोहा, पुलाव और गुलाब जामुन की प्रसादी दी जा रही है. बता दें कि दादा धूनीवाले की समाधि पर अखंड धूनी जलती है. लाखों श्रद्धालु यहां गुरु पूर्णिमा और अन्य पर्वों पर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

(इनपुट: प्रतीक मिश्रा)

ये भी पढ़ें:जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे होते रहेंगे MP के PWD मंत्री राकेश सिंह का गजब बयान- Video

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.