Guru Purnima Wishes: गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवो महेश्वर…इन कोट्स से अपने गुरु को करें विश
TV9 Bharatvarsh July 10, 2025 02:42 PM

Guru Purnima Wishes in Hindi:भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा बहुत ही खास दिन माना जाता है, क्योंकि हमारे यहां वैदिक काल से गुरुशिष्य परंपरा को निभाया जाता रहा है. भगवान से भी ऊपर गुरु का स्थान माना जाता है, क्योंकि वही इस पृथ्वी पर सही रास्ता दिखाते हैं और ईश्वर से मिलन करवाने में अहम भूमिका निभाते हैं. वैसे तो हर दिन गुरु को समर्पित किया जाए तो वो भी कम है, लेकिन गुरु पूर्णिमा का दिन खासतौर पर गुरुओं को सम्मान देने और उनके गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट करने का पर्व होता है. गुरु वो है जो जीवन से अज्ञान के अंधेरे को मिटाकर ज्ञान की रोशनी लेकर आता है और जीवन को प्रकाशमय कर देते हैं. इस खास मौके पर हम देखें के कुछ कोट्स जिनके जरिए आप अपने गुरु को विश कर सकते हैं.

गुरु पूर्णिमा हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है और ये दिन इस बार 10 जुलाई को पड़ा है. गुरु पूर्णिमा को वेद व्यास जी की जयंती के रूप में भी मनाते हैं. इस खास दिन पर आप अपने स्कूल के टीचरों, अपने पहले गुरु माता-पिता और जिंदगी में आपको जिसने भी कुछ अच्छा सिखाया है, इसे विश कर सकते हैं और उनके प्रति सम्मान प्रकट कर सकते हैं. चलिए देख लेते हैं कोट्स.

गुरु वह दीपक हैं जो अज्ञान को दूर करके फैलाते हैं जीवन में प्रकाश. गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

गुरु का होना जैसे जीवन में सूर्य…ताप तो मिलता है, लेकिन जिंदगी उजाले से भर जाती है. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

“गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय।” गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

गुरु के बिना जीवन रहता है दिशाहीन. उनकी कृपा से ही जीवन में उन्नति के मार्ग खुलते हैं. शुभ गुरु पूर्णिमा!

नमन उन सभी गुरुओं को, जिन्होंने मुझे ज्ञान के साथ ही जीवन का सही मतलब सिखाया. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपने मुझे हर दिन निखारा है, मुझे जीवन का सही उद्देश्य पता चला ये आपकी ही है कृपा. हैप्पी गुरु पूर्णिमा

अंधकार में भटके मेरे मन को आपने ही दीपक बनकर मार्ग दिखाया है. गुरु पूर्णिमा पर आपको नमन!


प्रेरणा स्रोत हैं आप, जीवन के दीपक की ज्योति हैं आप, गुरु पूर्णिमा पर आपको कोटि-कोटि प्रणाम!

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सभी गुरुओं को दिल से नमन, जिन्होंने दी समाज को नई दिशा. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु की डांट भी देती है सीख…जो दिखाती है जीवन की सही राह. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा आज, यहां देखें स्नान-दान का समय और पूजा विधि

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.