Joke 1:
एक traffic signal पर एक मैडम ने भिखारी को एक रुपये का सिक्का दिया.
भिखारी- मैडम, मेरे साथ यह नाइंसाफी क्यों?
मैडम- क्या मतलब?
भिखारी- अभी पिछली red light पर तो आपने भिखारी को 10 का नोट दिया है!
मैडम- तुम्हें कैसे पता?
भिखारी (android phone दिखाते हुए)- अभी उसने whatsapp पर ग्रुप में डाला है
Joke 2:
एक पत्रकार बढ़ती महंगाई के बारे मेँ लोगों की राय ले रहा था
सड़क किनारे बैठे एक बूढ़े भिखारी से पत्रकार ने पूछा
पत्रकार- बाबा आटा महंगा हो गया है,
इस पर आपका क्या कहना है ?
सुनते ही भिखारी खड़ा होकर चल दिया
पत्रकार- बाबा कहां चले आप?
भिखारी- जा रहा हूं राशन वाले के पास और उसकी खबर लेता हूं,
वो अभी तक मुझसे पुराने भाव पर आटा ले रहा है
Joke 3:
मैडम- मेरी तबीयत ठीक नहीं है, किसी अच्छे डॉक्टर को बुला लाओ
कंपाउंडर- मैडम, आप तो खुद डॉक्टर हैं
मैडम- यार मेरी फीस बहुत ज्यादा है
Joke 4:
दूध वाले से बार-बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला?
पर दारू मे खुद हाथों से पानी मिला-मिला कर पीते हैं.
इंसान की समझ सिर्फ इतनी है कि उसे “जानवर” कहो तो
नाराज हो जाता हैं और “शेर” कहो तो खुश हो जाता है
Joke 5:
भिखारी बच्ची से- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बेटा
बच्ची- मैं बेटा नहीं बेटी हूं
भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बेटी
बच्ची- मेरा नाम बबली है
भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बबली
बच्ची- मेरा पूरा नाम बबली शर्मा है
भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बबली शर्मा
बच्ची- ये हुई न बात, अब आगे जाओ