Jokes: एक जूनियर एम्प्लॉई ने गलती से अपने बॉस का नंबर लगा दिया और कहा- ओये 2 मिनिट में मेरी केबीन में कॉफी भेज दे, बॉस चिल्लाया- क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं? जूनियर- नहीं, पढ़ें आगे..
Varsha Saini July 10, 2025 02:45 PM

Joke 1:

बीवी को ब्यूटी पार्लर में मेकअप करवाना था,

मोनू वहीं बैठकर अखबार पढने लगा.

थोड़ी देर बाद एक महिला आई और मोनू के कंधे पर

हाथ रख कर बोली, “चलिए”

कसम से मोनू के तो पसीने छूट गए और बोला…

“बहन जी, मैं तो शादीशुदा हूं और यहां अपनी पत्नी का साथ आया हूं”

औरत बोली, “अरे मैं ही तुम्हारी पत्नी हूं”

कमाल कर दते हैं ब्यूटी पार्लर वाले भी!!!

Joke 2:

कौन कहता है देश में लड़कियों की तरक़्क़ी नही हुई??

पुराना गाना याद है…“ढपली वाले, ढपली बजा”?

और आज का गाना सुनो….

“डीजे वाले बाबू, मेरा गाना बजा दो”… ढपली से डीजे तक आ गई लडकी

और लोग कह रहे तरक़्क़ी नही हुई!

k

Joke 3:

अध्यापिका (छात्रों से)- सोच और वहम में क्या फर्क है?

छात्र (अध्यापिका से)- आप मस्त आइटम हैं ये हमारी सोच है

और हम अभी बच्चे हैं ये आपका वहम है.

टीचर बेहोश…

Joke 4:

एक जूनियर एंप्लॉय ने गलती से अपने बॉस का नंबर लगा

दिया और कहा…

जूनियर- ओये 2 मिनिट में मेरी केबीन में कॉफी भेज दे

बॉस चिल्लाया- क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं?

जूनियर- नहीं

बॉस- मैं इस ऑफिस का बॉस बोल रहा हूं

जूनियर (उसी आवाज में)- और क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं?

बॉस- नहीं

जूनियर- थैंक गॉड (और तूरंत फोन काट दिया)

l

Joke 5:

भिखारी बच्ची से- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बेटा

बच्ची- मैं बेटा नहीं बेटी हूं

भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बेटी

बच्ची- मेरा नाम बबली है

भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बबली

बच्ची- मेरा पूरा नाम बबली शर्मा है

भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बबली शर्मा

बच्ची- ये हुई न बात, अब आगे जाओ

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.