भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड तो अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर चुकी थी. टॉस के बाद भारत ने भी अपने 11 खिलाड़ियों के नामों पर मुहर लगा दी. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि टीम में सिर्फ एक बदलाव है. प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह टीम में आए हैं.
भारत-इंग्लैंड की टीम से कौन-कौन बाहर?लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने की उम्मीद पहले से ही थी. एजबेस्टन में खेले दूसरे टेस्ट से उन्हें आराम दिया गया था. मगर इस टेस्ट में उनकी वापसी से टीम इंडिया की ताकत मजबूत हुई है.
उधर इंग्लैंड की बात करें तो उसकी टीम में भी एक बदलाव है. लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में जोफ्रा आर्चर को जगह दी गई है. आर्चर ने प्लेइंग XI में जॉश टंग की जगह ली है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XIभारत : शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड : जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीजभारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. लीड्स में खेला सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था. जबकि एजबेस्टन में खेले दूसरे टेस्ट में भारत ने 336 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अब ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है. लॉर्ड्स में जीतकर दोनों टीमों का इरादा सीरीज में बढ़त बनाने का होगा.
लॉर्ड्स का रिकॉर्डभारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर आज 20वां टेस्ट मैच होने जा रहा है. इससे पहले खेले 19 टेस्ट में भारत ने सिर्फ 3 जीते हैं. जबकि 12 टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 4 टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैं.