Happy Sawan 2025 Wishes in Hindi: हर हर महादेव की गूंज हो हर द्वार… सावन पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश
TV9 Bharatvarsh July 11, 2025 12:42 AM

Happy Sawan 2025 Wishes in Hindi: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए भक्त इस दौरान आने वाले सोमवार के दिन व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. शिव मंदिरों में इस दौरान काफी भीड़ देखने को मिलती है. इस समय हरे रंग के कपड़े पहनना का बहुत महत्व होता है. यह महीना शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है. इस दौरान कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत होती है, जिसका समापन शिवरात्रि पर होता है.

ये भी पढ़ें : Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव को लगाएं इस मिठाई का भोग, नोट कर लें रेसिपी

साल 2025 सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा. सावन की शुरुआत पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को ये शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं. जिससे पढ़कर उन्हें अच्छा लगेगा.

सावन का महीना है पावन, हर ओर बम-बम बोले का जाप. शिव की भक्ति में लीन रहो, जीवन में मिले सुख अपार. सावन की शुभकामनाएं!

हरियाली लाया है सावन, भोलेनाथ की कृपा का पर्व है आया. मन में श्रद्धा और भक्ति रखो, हर दुख से मिल जाएगी मुक्ति. शिव की भक्ति में लीन रहो. शुभ सावन!

शिव की महिमा अपार है, भक्तों को पर करें कृपा अपार. सावन में भोलेनाथ सबका कल्याण करें, यही हमारी कामना है. सावन की मंगल शुभकामनाएं!

शिव कृपा से जीवन संवर जाए, हर किसी की जिंदगी के दुख दूर हो जाएं. सावन की हार्दिक बधाई!

सावन में शिव शक्ति का नाम जपो, सच्चे मन से भगवान को याद करो. सुख-शांति से जीवन भर जाए, भोलेनाथ से यही अरदास करो. शुभ सावन!

भोलेनाथ की भक्ति में जो भी लीन हो जाता है, उसका जीवन में सुख भर जाता. सावन की रिमझिम फुहारों के साथ, आपको मिले शिव-पार्वती का आशीर्वाद.

हर हर महादेव की गूंज हो हर द्वार, सावन लाए खुशियों की बाहार. आपके जीवन में खुशियां आए, यही है हमारी प्रार्थना.

बम-बम भोले के जयकारे के साथ सावन का पवित्र महीना आपके जीवन में नई ऊर्जा लाए. सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर-हर महादेव का जयकारा, सावन में गूंजे हर द्वार. शिव की भक्ति से महके संसार, सावन की शुभकामनाएं बारम्बार!

श्रावण मास की पावन बेला में भोलेनाथ आपकी हर मनोकामना पूर्ण करें. सावन की शुभकामनाएं!

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.