बगुंडी रा मावा…शुभमन गिल ने तेलुगू में नीतीश रेड्डी से जो कहा, जानिए उसका मतलब
TV9 Bharatvarsh July 11, 2025 02:42 AM

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में कमाल की बैटिंग की है. वो दो टेस्ट में दो शतक और एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. वैसे लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया जिसकी वजह थी वो बात जो उन्होंने नीतीश रेड्डी से कही. शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान नीतीश रेड्डी से तेलुगू में बातचीत करते नजर आए. नीतीश रेड्डी को उन्होंने कहा-बगुंडी रा मावा. शुभमन गिल ने जो नीतीश रेड्डी से तेलुगू में कहा आखिर उसका क्या मतलब है, आइए आपको बताते हैं.

शुभमन गिल ने तेलुगू में बोला डायलॉग

शुभमन गिल ने 14वें ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी को गेंदबाजी सौंपी और उन्होंने पहली ही गेंद पर बेन डकेट को छका दिया. गिल ये गेंद देखकर काफी ज्यादा जोश में आ गए और उन्होंने स्लिप से ही कहा-बगुंडी रा मावा…इसका हिंदी में मतलब होता है. शाबाश भाई. बता दें गिल के इस डायलॉग के बाद नीतीश रेड्डी ने कमाल ही कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को पवेलियन की राह दिखा दी.

మరి మనోడు ఇరగదీస్తుంటే, కెప్టెన్ గిల్ కూడా తెలుగులో మాట్లాడాల్సిందే 🤩

బాగుంది రా మామా 😍👌🤌

చూడండి | England vs India
3rd Test | Day 1 లైవ్
మీ JioHotstar లో#ENGvIND pic.twitter.com/aU9CmUZTd7

— StarSportsTelugu (@StarSportsTel)

नीतीश रेड्डी का कमाल

नीतीश रेड्डी ने तीसरी ही गेंद पर बेन डकेट को पवैलियन की राह दिखा दी और आखिरी गेंद पर वो ओपनर जैक क्रॉली का विकेट ले उड़े. लंच तक इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाए और दोनों ही विकेट नीतीश रेड्डी ने झटके. दिलचस्प बात ये है कि नीतीश रेड्डी को पिछले मैच में सिर्फ 6 ही ओवर कराए गए थे और दूसरी पारी में उन्हें गेंद ही नहीं दी गई लेकिन इस बार उन्हें 14वें ओवर में ही अटैक पर लगा दिया गया और उन्होंने टीम को निराश नहीं किया. अब उम्मीद रहेगी कि वो बल्ले से भी अपना कमाल दिखाएं क्योंकि एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में वो 1-1 रन बनाकर आउट हो गए थे.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.