इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के कामिंडु मेंडिस को MI ने अपनी टीम में शामिल किया है. इंटरनेशनल लीग के अगले सीजन में श्रीलंकाई ऑलराउंडर एमआई एमिरेट्स से हिस्सा लेंगे. वो पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें, मेंडिस के पास ये काबिलियत है कि वो दोनों हाथ से गेंदबाजी कर सकते हैं. यही नहीं बल्लेबाजी से भी वो अपनी टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं. इस टीम में अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी, कुसल परेरा, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन और मुहम्मद वसीम भी हैं. अब मेंडिस के आने से एमआई टीम और भी मजबूत हो गई है.
क्रिस वोक्स को भी मिली जगहकामिंडु मेंडिस के अलावा एमआई टीम में इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी क्रिस वोक्स को भी शामिल किया है. क्रिस वोक्स के पास फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है और उन्होंने इंग्लैंड की ओर से भी दमदार प्रदर्शन किया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों से फैंस को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
मेंडिस की बात की जाए तो उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में 75 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि उनका प्रदर्शन इस सीजन में काफी साधारण रहा. कामिंडु मेंडिस ने पांच पारी में सिर्फ 92 रन बनाए जबकि दो विकेट हासिल किए. उनका बेस्ट स्कोर 32 रन नॉटआउट था. हालांकि आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया और इसी वजह से उन्हें एमआई ने अपनी टीम में जगह दी.
मेंडिस का बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शनकामिंडु मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में 66 के औसत से 132 रन बनाए थे. वनडे सीरीज की बात की जाए तो उन्होंने तीन पारी में 16.33 के औसत से 49 रन बनाए जबकि तीन विकेट भी हासिल किए. अब इन दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज में भी मेंडिस अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. ये टी20 सीरीज 10 जुलाई से शुरू हो रही है. कामिंडु मेंडिस के टी20 आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने श्रीलंका की ओर से 23 मैच में 122.50 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 65 रन नॉटआउट है. यही नहीं उन्होंने दो विकेट भी लिए हैं.
4 दिसंबर से शुरू हो रहा टूर्नामेंटइंटरनेशनल लीग टी20, 2025-26 सीजन की शुरुआत 4 दिसंबर से हो रही है और इसका फाइनल मैच 2 जनवरी को खेला जाएगा. एमआई एमिरेट्स टीम ने 2024 सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया है. उन्होंने फाइनल में दुबई कैपिटल्स को हराया था. अब देखना ये है कि आने वाले सीजन में टीम कैसा प्रदर्शन करती है?