जयपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण टोंक रोड से फागी रोड को जोडऩे के लिए एक सेक्टर रोड बनाने की तैयारी में जुटा है। सड़क निर्माण के लिए जेडीए जमीन अधिग्रहण करने जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि वर्तमान जोनल प्लान के तहत बड़ी संख्या में आबादी प्रभावित होगी और सैंकडों मकान-दुकान टूटेंगे। सुझाव के बाद जेडीए ने एक कमेटी का गठन किया गया। नए अलाइमेंट के तहत सर्वे करवाया गया। कमेटी अपने सुझाव जेडीसी को सौंपेगी। इसके बाद रोड के अलाइमेंट बदलने को लेकर फैसला होगा। जोन उपायुक्त की ओर से अधिग्रहित जमीन में आने वाले भवन मालिकों सहित अन्य को नोटिस देकर खाली करने को कहा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मास्टर जोनल प्लान के तहत अधिग्रहित की जाने वाले जमीन पर घनी आबादी बसी है। ऐसे में मकान टूटने के डर से लोगों में जेडीए के प्रति गुस्सा है और वे जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जेडीए को रोड अलाइमेंट बदला चाहिए। नए अलाइमेंट को लेकर जेडीए सर्वे भी हो चुका है। नए अलाइमेंट वाली सड़क के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन खाली पड़ी है या खेती के काम आती है। सड़क परिधि में आने वाले मकान भी बहुत कम है। ग्रामीण चाहते है कि जेडीए मौके पर ही शिविर लगाकर प्रभावितों को पट्टे जारी करें ताकि किसानों को रिंग रोड की भांति पट्टों के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़े। जेडीए जोन-14 के उपायुक्त ग्रामीणों के सुझावों को दरकिनार कर जोनल प्लान के तहत रोड के लिए जमीन अधिग्रहित करने की तैयारी में है। इसके लिए जोन उपायुक्त ने करीब 200 से अधिक भू मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है।
जेडीए टोंक रोड से फागी रोड को जोडऩे के लिए करीब 400 फीट चौडी भूमि का अधिग्रहित करेगा। 200 फीट सेक्टर रोड टोंक रोड पर बिहारीपुरा से शुरू होकर फागी रोड पर मानपुरा टीलावाला में आकर मिलेगी। यह पूरी रोड 9 गांवों से गुजरेगी। बिहारीपुरा, जानकीवल्लभपुरा, चौसला, उदयपुरियावास, किशनपुरा, तितरिया, बाजडोली, पहाडिया, मानपुरागेट और रेनवाल शामिल है। इस रोड को लेकर बजट में घोषणा की गई थी। कमेटी सौंपेगी जेडीसी को रिपोर्ट लगातार विरोध बढ़ता देखकर हालांकि जेडीए अधिकारियों ने नए अलाइमेंट का सर्वे करवा लिया और इसके लिए एक कमेटी का गठन कर लिया गया है जो इस पूरे प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट जेडीसी को सौंपेंगी। इस रोड से कुम्हारियावास और तितरिया गांव के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। हालांकि इन दोनों गांवों के लोगों को अभी तक नोटिस जारी नहीं किए गए है। यह रोड करीब 28 किलोमीटर लम्बी होगी।
मिट्टी के पहाड़ काट कर बनाएंगे सड़क
टोंक रोड को फागी रोड को जोडने के लिए बनाई जाने वाले सेक्टर रोड के बीच में पहाडिया गांव भी आ रहा है। जेडीए मिट्टी और पहाड़ काटकर करीब 100 मीटर लम्बी रोड बनाएगा। इनका कहना है कि टोंक रोड से फागी रोड को जोडऩे वाली सड़क जोनल प्लान 2015 के तहत बनाने पर काम चल रहा है। भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। लोगों के विरोध के बाद कुमाहरियावास और तितरिया गांव से गुजरने वाली सड़क को लेकर नए अलाइमेंट के तहत सर्वे भी हो चुका है। हालांकि इस पूरे प्रकरण में एक पक्ष जोनल प्लान के तहत रोड बनाने के विरोध में है तो दूसरा धडा इसके पक्ष में है।
जेडीए के जोन- 14, उपायुक्त हेमंत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सुझाव सहित अन्य बातों को ध्यान में रखकर कमेटी का गठन किया है जो इसकी रिपोर्ट जेडीसी को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर जेडीसी इस पर फैसला लेगी। इस रोड को लेकर 2011 में सर्वे कर अलाइमेंट तय किया गया था। अब अगर रोड अलाइमेंट बदलने है तो कुछ परेशानियां सामने आएगी। ऐसे में जोनल प्लान के तहत रोड बने तो ज्यादा अच्छा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश