कपिल शर्मा के कनाडा में हाल ही में खुले कैफे पर फायरिंग की गई है. इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है. आरोप है कि इसी खालिस्तानी संगठन से जुड़े आतंकी हरजीत सिंह उर्फ लड्डी ने फायरिंग की है. यह एक कुख्यात आतंकी है, जो इससे पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुका है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में अपना कैफै Kap’s शुरू किया था. सरे शहर में खुले इस कैफै की ग्रांड ओपनिंग की गई थी. कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी ने कैफे की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिन्हें काफी पसंद किया गया था. इसी कैफे पर रात के समय फायरिंग की गई है, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बब्बर खालसा के आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड है लाडीहरजीत सिंह लाडी NIA का मोस्टवांटेड आतंकी है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल का एक्टिव मेंबर है. हरजीत मूल रूप सं पंजाब के नवांशहर के गरपधाना गांव का रहने वाला है. वह इससे पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुका है. 2024 अप्रैल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब में विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या के लिए लाडी पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था.
ISI से संबंध, देखता है फंडिंग का कामहरजीत सिंह लाडी का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी संबंध है. वह पाकिस्तान आधारित बब्बर खालसा ग्रुप के प्रमुख बब्बर के साथ ही काम करता है, उस पर ग्लोबल ऑपरेशंस अैर फंडिंग की जिम्मेदारी है, कहा ये भी जाता है कि हरजीत सिंह जर्मनी में रहता है और वहां रहकर ही कनाडा में सारी घटनाओं को ऑपरेट करता है.
कनाडा में एक्टिव है बब्बर खालसा इंटरनेशनलबब्बर खालसा इंटरनेशनल बड़ा आतंकी संगठन है, जिसकी स्थापना 1978 में हुई थी, इसका उद्देश्य खालिस्तान की स्थापना था. 1980 और 1990 के दशक में यह संगठन कई बड़े हमलों में शामिल रहा. इस संगठन को भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकी संगठन घोषित किया गया है. इसका प्रमुख बब्बर खालसा पाकिस्तान में रहता है और वहीं से इसे ऑपरेट करता है. इस पर हथियारों की तस्करी, फंडिंग के लिए ड्रग्स नेटवर्क का उपयोग करने के आरोप लगते रहे हैं.