NCERT New Books: स्कूली बच्चें अब अनिवार्य रूप से पढ़ेंगे आर्ट एजुकेशन, 8वीं में होगी थियेटर की पढ़ाई
TV9 Bharatvarsh July 11, 2025 03:42 AM

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब स्कूलों में आर्ट एजुकेशन की पढ़ाई होगी, जिसके तहत 8वीं कक्षा के बच्चों को थियेटर, म्यूजिक, डांस मूवमेंट और विजुअल आर्ट पढ़ाया जाएगा. इस संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने नई किताब तैयार की है, जिसका नाम कृति रखा गया है. इसके साथ ही एनसीईआरटी ने 8वीं और 5वीं कक्षा के बच्चों के लिए अन्य किताबें भी तैयार की हैं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

NEW Course : क्या है नए कोर्स में

एनसीईआरटी की नई किताब कृति को थिएटर, म्यूजिक, डांस-मूवमेंट और विजुअल आर्ट को 19 अध्यायों में बांटा गया है. इसमें सभी राज्यों के प्राचीन गाने और नृत्य भी शामिल हैं. कोर्स में 10वीं शताब्दी में कश्मीर के दार्शनिक व विद्वान अभिनव गुप्ता का भरत मुनि के प्रसिद्ध ग्रंथ नाट्यशास्त्र पर अभिनवभारती नामक टीका और नाट्यशास्त्र के नवम रस यानि शांति रस का भी वर्णन है. इसके अलावा ताल, कोन्नाकोल, हिंदुस्तानी संगीत , सरस्वती प्रणाम, पारंपरिक और आधुनिक वाद्ययंत्र, पांडूलिपि, नाटक नृत्य गाने के प्रकार आदि के बारे में बताया गया है.

Skill based education : टीचर नहीं मिलने पर पढ़ाएंगे युवा कलाकार

स्कूली पाठ्यक्रम में आर्ट एजुकेशन को अनिवार्य विषय बनाया गया है. इसका अर्थ है कि आठवीं कक्षा के सभी छात्रों को इसकी पढ़ाई करनी जरूरी होगी. यदि किसी स्कूल में आर्ट एजुकेशन के शिक्षक नहीं होंगे तो वहां राष्ट्रीय स्तर के युवा कलाकारों को पढ़ाने का मौका मिलेगा. इसके लिए डिग्री होनी जरूरी नहीं है, बल्कि अपने क्षेत्र में योग्यता और काबिलियत के आधार पर उनको चुना जाएगा.

Conceptual learning :आर्ट एजुकेशन के 40 मिनट के 150 पीरियड्स

आर्ट एजुकेशन विषय की कक्षा कुल 100 घंटे की होगी. इसमें 40 मिनट के कुल 150 पीरियड्स होंगे. एक हफ्ते में चार पीरियड्स और शनिवार को फील्ड में प्रैक्टिकल्स करनी होगी. इन 100 घंटों को कला के चारों आयामों थिएटर, म्यूजिक, डांस-मूवमेंट व विजुअल आर्ट में बांटा गया है. उदाहरण के तौर पर- सोमवार को आर्ट थिएटर, मंगलवार को म्यूजिक, बुधवार को डांस, बृहस्पतिवार को विजुअल आर्ट और शनिवार को फील्ड में जाकर प्रैक्टिक्स होगी.

Class 8 NCERT : कक्षा 8 के लिए खास किताबें

NCERT ने X हैंडल पर कक्षा 8 की नई किताबों के बारे में जानकारी भी दी है. इनमें दो खास किताबें शामिल हैं:

  • क्यूरियोसिटी (Curiosity): यह विज्ञान की किताब है, जो बच्चों में जानने की उत्सुकता बढ़ाएगी.
  • कौशल बोध (Kaushal Bodh): यह व्यावसायिक शिक्षा की किताब है, जो बच्चों को भविष्य के लिए जरूरी स्किल्स सिखाएगी.
  • इनके अलावा कक्षा 8 के लिए मलहार (Malhar), कृति (Kriti), पूर्वी भी शामिल की गईं हैं.
Class 5 Veena Santoor :कक्षा 5 के लिए भी नई पेशकश

कक्षा 5 के बच्चों के लिए भी NCERT ने नई किताबें पेश की हैं, जो उनकी नींव को मजबूत करने में मदद करेंगी, जिसमें हिंदी के लिए वीणा (Veena) और इंग्लिश के लिए संतूर (Santoor) को शामिल किया गया है.

जल्द उपलब्ध होंगी किताबें

अभी कक्षा 5 और 8 की ये नई किताबें ऑनलाइन या दुकानों पर उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि NCERT ने इन्हें अमेजन पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया है और उम्मीद है कि ये किताबें जल्द ही पाठकों तक पहुंच जाएंगी. इससे अभिभावकों और छात्रों को इन नई और बेहतर किताबों को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें-Student Union Election: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव पर घमासान, जानें UP समेत किन-किन राज्यों में लगी है रोक

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.