राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्या के मामले: हरियाणा की नेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या कर दी गई है। ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने सगे पिता ने की है। पिता ने अपनी ही बेटी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
इस घटना के वक्त राधिका की मां घर पर ही थी। बता दें कि पिता को अपनी बेटी की उपलब्धियों पर काफी गर्व था। लेकिन उसके बावजूद क्यों पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी? चलिए जानते है कि पिता ने कैसे इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया?
हरियाणा की नेशनल टेनिस खिलाड़ी Radhika Yadav ने अब तक 18 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी थीं। वो एक बेहतरीन टेनिस प्लेयर बनना चाहती थी। लेकिन उसे क्या पता था कि उसके पिता ही उसके सपनों पर पानी फेर देंगे। दरअसल ये पूरा मामला गुरुवार 10 जुलाई का है। राधिका घर पर खाना बना रही थी। तभी पीछे से उसके पिता ने उसपर गोलियां चलाकर हत्या कर दी। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को बेटी की हत्या के मामले में घर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लाइसेंसी पिस्टल भी कबजे में ले ली।
पिता दीपक ने अपने बेटी राधिका की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे लोग बेटी की कमाई खाने के ताने देते थे। झूठी शान के चलते उसने गुरुवार को अपनी बेटी को तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी।
लोग दीपक(Deepak Yadav) को बेटी की कमाई खाने के तानें देते थे। इस तानों से तंग आकर उसने अपनी बेटी राधिका पर अकादमी बंद करने का भी दबाव बनाया। लेकिन इसके लिए राधिका राजी नहीं हुई। 15 दिनों से इसी को लेकर दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इसी विवाद के चलते दीपक ने अपने हाथ खून से रंग दिए। कहा जा रहा है कि दीपक का स्वभाव का गुस्सैल था। छोटी-छोटी बातों पर उसे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है।
जिस समय दीपक ने इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान घर में राधिका की मां और भाई मौजूद थे। साथ ही नीचे के तल पर चाचा कुलदीप का परिवार भी था। गोली लगने पर तुरंत ही राधिका को लहूलुहान हालत में मोरिंगो एशिया अस्पताल लेकर जाया गया। जहां इलाज के समय राधिका की मौत हो गई। अस्पताल से ही पुलिस को हत्या की जानकारी मिली। पिता ने कहा, “बेटी पर था, पर ताने चुभ रहे थे।”