इंटरनेट डेस्क। आपने सोशल मीडिया कई फोटो और वीडियो देखे होंगे किसी में डांस तो किसी में स्टंट या फिर कुछ अलग अलग, लेकिन शायद ही आपने ऐसा हैवी राइडर देखा हो, जो साइकिल चलाता ही नहीं, बल्कि उस पर ऐसे-ऐसे करतब करता है कि देखने वाले भौचक्के रह जाए। सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो को जो कोई देख रहा है, वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है।
क्या दिख रहा
आप खुद जब इस फोटों को देखेंगे तो आपकी नजर एक पल को भी इधर से उधर नहीं होगी। साइकिल चलाने वाले इस शख्स के इस फोटों को लोग खूब देख रहे है। आप देख सकते हैं कि एक अफ्रीकन शख्स कैसे गांव की सड़क पर अपनी साइकिल पर खड़ा होकर उसे दौड़ा रहा है।
दिखा रहा स्टंट
चौंकाने वाली बात यह है कि वह साइकिल का हैंडल हाथ से नहीं बल्कि पैर से पकड़ रहा है और साइकिल बिना पैडल मारे हवा से बात कर रही है, साइकिल चलाना अलग बात है, यह कमाल का आदमी उसपर स्टंट कर रहा है और सामने आ रहीं कार के बिल्कुल करीब से निकालकर उनकी सांसें रोकने का काम कर रहा है।
pc-ndtv