अनिल अंबानी पर अब बढ़ रहा है बैंकों का भरोसा, क्या आने वाले हैं अच्छे दिन?
TV9 Bharatvarsh July 11, 2025 06:42 PM

जो लोग अनिल अंबानी को डूबता हुआ जहाज समझ रहे थे, उन्हें जानकर हैरानी होगी कि अनिल अंबानी और उनकी कंपनी एक बार फिर से आसमान में उड़ान भरने की तैयारी कर रही हैं. दरअसल हाल ही में अनिल अंबानी की कंपनियों ने कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं. साथ ही उनके ऊपर बैंकों का एक बार फिर से भरोसा कायम हुआ है, जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि अनिल अंबानी की कंपनी एक बार फिर से ट्रैक पर आकर तेज रफ्तार पकड़ सकती हैं.

केनरा बैंक ने लिया बड़ा फैसला

कुछ समय पहले केनरा बैंक की ओर से अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और उनकी एक यूनिट के लोन खातों पर बैंक फ्रॉड का आरोप लगाया था, जिसके ऊपर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. अब इस मामले में केनरा बैंक की ओर से कहा गया है कि वो अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के लोन फ्रॉड के आरोप को वापस ले रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि अनिल अंबानी के ऊपर एक बार फिर से बैंकों का भरोसा कायम होने लगा है.

रिलायंस पावर को यहां मिली राहत

रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड सोलर एनर्जी के बिजनेस में है. हाल ही में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इस कंपनी के साथ पर्चेज एग्रीमेंट खत्म करने की बात कही थी. जिसको लेकर रिलायंस पावर ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी और दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को कोई भी बलपूर्वक कार्रवाई करने से रोक दिया है.

अमेरिकी कंपनी से किया कॉन्ट्रैक्ट

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने अमेरिका की डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर कोस्टल मैकेनिक्स इंक के साथ पार्टनरशिप की है. दोनों कंपनियां का ध्यान भारत के 20 हजार करोड़ रुपये के डिफेंस के एमआरओ बाजार पर है. इसी के लिए कंपनी ने इतनी बड़ी डील कर डाली है.

रिलायंस डिफेंस अमेरिकी कॉन्ट्रैक्टर के साथ मिलकर महाराष्ट्र में एक ज्वाइंट वेंचर बनाएगी, जो कि देश की प्रमुख डिफेंस उत्पादों को मेंटीनेस, रिपेयर और ओवरहाल की सर्विस प्रोवाइड कराएंगे. इस साझेदारी का लक्ष्य 100 से अधिक जगुआर, 100 मिग-29 फाइटर जेट, 20 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर और एल-70 एयर डिफेंस गनों का आधुनिकीकरण करना है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.