आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज, 11 जुलाई को पटना में टीवी9 भारतवर्ष के खास कार्यक्रम ‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशांत किशोर सहित बिहार के कई दिग्गज नेता पहुंचे. सम्मेलन में बोलते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बताया कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था कैसे बदल सकती है. कार्यक्रम में पीके ने 10 साल का अपना प्लान भी बताया.
प्रशांत किशोर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार में जहां स्कूल है, वहां बच्चे और शिक्षक नहीं है और जहां स्कूल का भवन अच्छा है, वहां बच्चे और शिक्षक दोनों नहीं है. राज्य की शिक्षा व्यवस्था की हालत बदहाल है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान करते समय यह देखना चाहिए कि वह किसके लिए वोट कर रहे हैं.
पीके ने बताया, कैसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्थापीके ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी उसका पूरा प्लान है हमारे पास और अगर हम सत्ता में आए, तो वह करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि हम बिहार के हर प्रखंड में 5 नेतरहाट स्कूल सरकारी स्कूल बनाएंगे और उसमें बस की सुविधा दी जाएगी. हर वर्ष 1 प्रखंड में इस तरह का एक विद्यालय बनाएंगे. इस तरह से 5 साल में करीब 2500 से 3000 नेत्रहाट स्कूल बनेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 10 साल में पूरे राज्य में ऐसे 5000 स्कूल बनाने का.
प्राइवेट स्कूल में कराएंगे गरीब बच्चों का दाखिलासत्ता सम्मेलन में बोलते हुए पीके ने कहा कि जब तक सरकारी शिक्षा व्यवस्था नहीं सुधरती, तब तक गरीब परिवारों के बच्चों को अस्थाई तौर पर उनके क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों में सरकार दाखिला कराएगी और एक निर्धारित फीस सरकार भरेगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सरकारी स्कूलों की हालत सुधरेगी इन बच्चों को वहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें – क्या बीकॉम ऑनर्स के बाद मिल जाती है सरकारी नौकरी?