भारतीय बाजार में एक वक्त था जब लोग सस्ती बाइक्स खरीदने पर ज्यादा ध्यान दिया करते थे. लेकिन वो कहते हैं न वक्त बदलते देर नहीं लगता. आज लोग सबसे ज्यादा महंगी बाइक्स खरीदने पर जोर दे रहे हैं. एक तरफ जहां कम कीमत वाली बाइक्स की बिक्री में गिरावट आई तो दूसरी ओर 150 सीसी वाली महंगी बाइक्स की बिक्री में तेजी आई. CRISIL की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में प्रीमियम बाइक्स की मार्केट हिस्सेदारी बढ़कर 19 प्रतिशत तक गई जो साल 2018-19 में कुल 14 प्रतिशत थी.
इकोनॉमी मोटरसाइकिलों की मांग घटीअब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों को प्रीमियम बाइक्स कितनी पसंद आ रही है. इसमें सबसे खास बात ये हैं कि ये तेजी तब आई जो पूरे मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में गिरावट देखी गई थी. इकोनॉमी मोटरसाइकिलों की बाजार हिस्सेदारी पिछले वित्त वर्ष में घटकर 46% रह गई, जो वित्त वर्ष 2019 में 62 प्रतिशत थी और ये 84 लाख यूनिट से घटकर 56 लाख यूनिट रह गई, जिसके पीछे का सबसे बड़ा कारण ये हैं कमजोर ग्रामीण मांग और कीमतों में बढ़ोतरी.
प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बढ़ेगी मांगइस रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले वित्त वर्ष में प्रीमियम मोटरसाइकिल की बिक्री कोविड-पूर्व स्तर से 22% अधिक रही, जबकि कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री महामारी-पूर्व स्तर के 94% और कुल मोटरसाइकिलों की बिक्री 90% रही. वहीं 2030 तक प्रीमियम मोटरसाइकिलों की मार्केट हिस्सेदारी बढ़कर 22 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है. इस बढ़ोतरी के पीछे का कारण लोगो की बढ़ती इनकम, युवाओं का प्रीमियम प्रोडक्ट्स की ओर तेजी से बढ़ोतरी दिलचस्पी, कई ऑप्शन्स, सोशल मीडिया और ग्लोबल ट्रेंड्स है.
लोगों की बदल रही पसंदभारत में दोपहिया वाहनों का बाजार अब दो हिस्सों में बंटता दिख रहा है. शहरों में युवा और ज्यादा कमाई करने वाले लोग अब महंगी और स्टाइलिश बाइक्स को पसंद कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, गांवों में कम आय और बढ़ती कीमतों के कारण सस्ती बाइक्स की मांग घटती जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में भी यही रुझान बना रहेगा.