टीवी9 भारतवर्ष के ‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ में बिहार की सियासत को लेकर जोरदार मंथन जारी है. रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता और सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जाति-पाति और धर्म न करें तो ये लोग मुखिया का चुनाव भी जीत नहीं सकते.
बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में कराए जा रहे एसआईआर प्रक्रिया पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के गरीबों पर हमला हुआ. बिहारी पर हमला हुआ. बिहार के 90 फीसदी उन लोगों पर हमला हुआ जो सवा 2 करोड़ लोग बाहर हैं. इसमें हर जाति और धर्म के लोग हैं. जो सवा 2 करोड़ लोग घर से बाहर हैं उनके मन में डर पैदा कर रहे हैं. दूसरी तरफ जो 12.90 करोड़ वोटर हैं, आप आजादी के समय से एक ही इलेक्टोरेल तरीके से वोट लेते रहे हैं. 11 साल तक नरेंद्र मोदी ने और अटल बिहारी वाजपेयी ने उसी तरीके से वोट लिए. लेकिन 6 महीने पहले आपने एक वोटर लिस्ट तैयार कर लिया, जिनको जाना था वो चले गए और जिनको आना था वो आ गए.
बिहार बंद (9 जुलाई) के दौरान राज्य में प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी पर नहीं चढ़ने देने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया हमको लाइक करती है. कोरोना के दौर में जब हम आए तो पूरी दुनिया में पप्पू यादव हैशटैग से वायरल हो गया. हम बिना एमएलए-एमपी या मंत्री बने हैं. हम बहुत संतुष्ट हैं कि दुनिया हमसे बहुत प्यार करती है. हम गरीबों को भगवान मानते हैं.
मैं वहां कुछ नहीं थाः सांसद पप्पू यादवसांसद पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी के अनुसार, हमने सबसे पहले बंद का आह्वान किया था. फिर साथ में सभी विपक्ष एक साथ आए. 9 जुलाई को पूरा बिहार बंद हो गया. हम अपने नेता के इंतजार में थे. महागठबंधन के सारे नेता वहां मौजूद थे. मैं वहां कुछ नहीं था. मैं न तीन में न तेरह में. वैसे भी दुनिया मुझे देखती है.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस और राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ लगातार लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं, महागठबंधन यहां मिलकर आंदोलन कर रहा था. ये लोग अगर जाति-पाति और धर्म न करें तो मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते.”
मैं वहां गिर गया और चोट भी लग गईः पप्पूकांग्रेस नेता ने आगे कहा, “हम भी उनके साथ खड़े थे. जहां तक गाड़ी पर चढ़ने की बात है मैं ऊपर चढ़ने की कोशिश नहीं कर रहा था और हमें किसी ने चढ़ने रोका नहीं. SPG की वजह से हमारी सिक्योरिटी वहां पर नहीं थी और लोग दूर खड़े थे. ऐसे में हम नीचे गिर गए थे. मुझे वहां पर चोट भी लग गई. मुझे वहां दर्द हो रहा था. मुझे किसी ने वहां पर चढ़ने से रोका क्या.” उन्होंने यह भी कहा कि हमारी लोकप्रियता की बात है तो कोरोना के दौर में हैशटैग के जरिए मेरा नाम वायरल हो गया था.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 28 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है. कोर्ट ने अब तक जो कुछ कहा है उसमें विपक्ष की जीत हुई है. उसे आप स्वीकार करिए चाहे मत मरिए.
‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ के मंच पर आज शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रशांत किशोर अपनी बात रख चुके हैं. इस मंच पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आएंगे. टीवी9 भारतवर्ष के इस खास वैचारिक मंच पर चुनाव से पहले के बिहार में बने राजनीतिक माहौल पर गहन चर्चा जारी है. कार्यक्रम में कई सत्र रखे गए हैं जिनमें अलग-अलग दलों की दिग्गज राजनीतिक हस्तियां अपने-अपने विचार रख रही हैं. यहां कुछ महीने बाद होने वाले चुनावों की संभावनाओं पर मंथन भी किया जा रहा है.