Ajit Doval On Operation Sindoor, (News), चेन्नई: देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ‘आपरेशन सिंदूर’ पर आज पहली बार बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीकता से हमला किया और कोई निशाना चूका नहीं।
कई रिपोर्ट्स में किया गया था भारत को नुकसान का दावा
आपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच बने जंग के हालात के दौरान कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत को नुकसान पहुंचा है। पर अजित डोभाल ने इस तरह के सभी दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, मुझे कोई एक तस्वीर दिखा दो जिससे भारत को किसी तरह का नुकसान हुआ हो?
विदेशी मीडिया ने ठाए थे भारत की कार्रवाई पर सवाल
एनएसए ने कहा, कई विदेशी मीडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। रिपोर्ट्स में भारत को नुकसान की खबरें चलाई गईं। लेकिन विदेशी मीडिया कोई भी फोटो या सैटेलाइट इमेज नहीं दिखा पाया। ना यह बता पाया कि नुकसान क्या हुआ। आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में डोभाल ने आज यह बात कही।
हम पड़ोसी मुल्क को नुकसान पहुंचाने में सक्षम
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के केवल 13 हवाई अड्डे दिखाई दिए, चाहे वह सरगोधा हो, रहीम यार खान हो, या चकलाला हो। उन्होंने कहा, मैं आपको केवल वही बता रहा हंू जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर पेश किया। हम ऐसा करने (पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को नुकसान पहुंचाने) में सक्षम हैं।
चीन समर्थित पाक की वायु रक्षा प्रणालियां भी ध्वस्त कीं
भारतीय वायु सेना ने अन्य बलों के सक्रिय सहयोग से 9 और 10 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तान में फैले उसके वायुसैनिक ठिकानों पर हमला किया और इस प्रक्रिया में, उनकी चीन समर्थित वायु रक्षा प्रणालियों को भी ध्वस्त कर दिया। रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी वायुसैनिक अड्डे को निशाना बनाकर लगभग 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिनका उद्देश्य उनकी विमान प्रक्षेपण और अन्य अभियानों की क्षमता को बाधित करना था।
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: पाकिस्तान सीमा से लगे चार राज्यों में कल मॉक ड्रिल