Jokes: पब्लिक टॉयलेट में लिखा था, 'दुनिया चांद पर पहुंच गयी और तू यहीं पर बैठा है' पप्पू ने अपना दिमाग लगाया और नीचे लिखा.. पढ़ें आगे..
Varsha Saini July 14, 2025 02:45 PM

Joke 1:

भिखारी : कुछ खाने को दे दो बाबा..!

आदमी : बाबा कल की रोटी खा लोगे..?

भिखारी : हाँ खा लूंगा..

आदमी : तो कल आना... 

Joke 2:

नौकर : सर आप हमेशा अपने कंपनी में 

शादीशुदा लोगो को ही काम पर क्यों रखते हो ?

मालिक : क्यूँकि, वो लोग बेज्जती सहने के आदि हो जाते है,

और उन लोगो को घर जाने की भी जल्दी नहीं होती !

p

Joke 3:

पापा : सोनू बेटा, शायद आज तुमने मेरे ब्रश से अपने 

दांत साफ़ करे है... 

तभी इस ब्रश में से इतनी बदबू आ रही है... 

सोनू : नहीं पापा, मैंने तो इससे हमारी बिल्ली के दांत 

साफ़ किये है !!

Joke 4:

जज : घर में मालिक के होते हुए भी तुमने चोरी कैसे की..?

चोर : अरे जज साहब आपकी इतनी अच्छी नौकरी है,

सैलरी भी इतनी अच्छी है, फिर आप ये सब 

सीख कर क्या करेंगे ?

pp

Joke 5:

पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
'दुनिया चांद पर पहुंच गयी
और तू यहीं पर बैठा है'
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया 
और नीचे लिखा
'चांद पर पानी नहीं था
इसलिए वापस आ गया'

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.