Joke 1:
पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर
और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं...
पति- वाह वाह...!
मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी
बस इसी से काम चला लो..
Joke 2:
टीचर- टिटू बताओ..
अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिटू- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..।
Joke 3:
पप्पू: तुम अमेरिकन हो?
नेपाली: नहीं, मैं नेपाल का हूं।
पप्पू: नहीं, तुम अमेरिकन हो।
नेपाली: नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं।
पप्पू: नहीं, तुम अमेरिकन ही हो।
नेपाली (गुस्से में): हां, हूं मैं अमेरिकन।
पप्पू: लेकिन लगते तो नेपाली जैसे हो।
Joke 4:
पत्नी को कपड़े डोनेट करने को क्यों मना किया
पत्नीः अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पतिः डोनेट क्या करना, फेंक दे...
पत्नीः नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पतिः तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी...
Joke 5:
लड़कीः मैं अपने पापा की परी हूं...
लड़काः मैं भी अपने पापा का पारा हूं...
लड़कीः पारा? ये क्या है?
लड़काः मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है...