Video: चलती बाइक पर लड़के की गोद में बैठ लड़की ने किया उसे हग, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज
Varsha Saini July 15, 2025 01:45 PM


हैदराबाद के अरामघर फ्लाईओवर का एक गैर जिम्मेदाराना वीडियो अभी बेहद वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक और युवतीने इंस्टाग्राम रील के लिए सारी हदें पार कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कपल बाइक पर खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है जबकि युवती आगे टंकी पर युवक की तरफ मुँह कर  के बैठी है। उसने युवक को हग कर रखा है।  इस स्टंट के दौरान कपल ने न तो हेलमेट पहना था और न ही ट्रैफिक नियमों का पालन किया। 

इस  हरकत को देख  कर राह चलते लोगों को काफी गुस्सा आया और उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कपल तेज रफ्तार बाइक चलाकर निकल गए। बाद में कुछ जागरूक लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की। 


दर्ज हुई एफआईआर 

वीडियो वायरल होने के बाद रचकोंडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और कपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बाइक की पहचान कर ली है और सीसीटीवी और वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.