Video: इंसान जैसा शरीर, जानवर जैसा चेहरा, जंगल से रिहायशी इलाके में आते रिकॉर्ड हुआ रहस्य्मे जीव, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
Varsha Saini July 22, 2025 03:05 PM

PC: newsnationtv

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो तो इतने रहस्यमयी और अजीब होते हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखने लगते हैं। ऐसे ही एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है जिसमे एक अजीबोगरीब जीव नजर आ रहा है। 

कौनसा जीव है ये?
 वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रहस्यमयी जीव जंगल से निकल कर आया और रिहायशी इलाके की तरफ जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस जीव का पूरा शरीर इंसान की तरह है, दो पैर, दो हाथ और सीधा खड़ा चलने का तरीका भी इंसानों जैसा है। लेकिन चेहरा किसी जानवर जैसा है

View this post on Instagram

A post shared by john edward ramos cedeño (@mr_campesin)

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई फुटेज 
जब रात के अँधेरे में ये जीव निकल कर जा रहा है तब गसीसीटीवी कैमरे में इसकी पूरी हरकत रिकॉर्ड हो जाती है। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि ये अजीबोगरीब प्राणी कुछ देर दरवाजे के पास रुकता है, फिर अचानक पीछे मुड़कर तेजी से गायब हो जाता है.

लोगों ने दी प्रतिक्रिया 
वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह तरह के सवाल कर रहे हैं। कुछ लोग इसे एलियन तो कुछ जंगल के देवता जैसा प्राचीन जीव बता रहे हैं। वही कई लोग इसे एडिटेड या एआई निर्मित वीडियो बता रहे हैं। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.