Joke 1:
संता बंता एक ढाबे पे खाना खाने गए….
वहां एक नेपाली खाना बना रहा था….
संता :– तुम अमेरिकन हो क्या ?
नेपाली :– नही मैं नेपाली हूँ ।
संता :– नहीं तुम अमेरिकन हो।
नेपाली :– नही मैं नेपाली हूँ ।
संता :– नहीं तुम अमेरिकन हो।
नेपाली :– अच्छा बाबा, अमेरिकन हूँ।
संता :– पर लगते तो नेपाली हो।
Joke 2:
बंता ने हजामत की दुकान खोली….
एक दिन संता शेविंग कराने वहां गया।
बंता :– मूँछें रखनी है ?
संता – हाँ
बंता (मूछें काट कर) :– ले अब जहाँ रखनी है वहाँ रख ले।
Joke 3:
संता बस में खड़ा था..
ब्रेक लगी तो एक लड़की पे जा गिरा…
लड़की :– बत्तमीज क्या कर रहे हो ?
संता :– मैं तो इंजीनियरिंग कर रहा हूं और आप ?
Joke 4:
संता को बुरी तरह दस्त हो गया…
डॉक्टर :– नींबू का इस्तेमाल करो।
संता :– ठीक है।
2 दिन बाद…
डॉक्टर :– अब दस्त कैसा है ?
संता का खतरनाक जवाब…
बोला :– नींबू हटाते ही शुरू हो जाता है।
Joke 5:
संता :– अपने बेटे का एडमिशन करवाने स्कूल गया।
तब उसके बेटे से पूछा गया :–
“what is your mother tongue ?”
इसपे संता के बेटे ने उससे पूछा तो संता ने जवाब दिया :–
बोल दे “वैरी लॉन्ग”