खेल डेस्क। टिम डेविड (नाबाद 102) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियन आईलैंड सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में आज खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से छह विकेट से शिकस्त दी। वेस्टइंडीज ने निर्धारित बीस ओवरों में पहले खेलते हुए कप्तान शाई होप (नाबाद 102) की शतकीय पारी के दम चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए।
इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने केवल 16.1 ओवर में ही चार विकेट गंवाकर हासिल किया। टिम डेविड ने केवल 37 गेंदों में अपना पहला टी-20 शतक जड़ा। इस पारी के साथ उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी-20 शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले जोस इंगलिश ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2024 में 43 गेंद में सेंचुरी जमाई थी।
डेविड ने अपनी पारी मेें 11 छक्के और छह चौके लगाए। टी-20 इतिहास का सबसे तेज शतक शतक लगाने का रिकॉर्ड एस्टेनियो के साहिल चौहान के नाम दर्ज है, जिन्होंने 27 गेंदों पर शतक लगाया था। टिम डेविड अगर तीन गेंद पहले अपनी शतक लगा देते तो वह पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के 35 गेंद में शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया ने किया पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा
तीसरे मैच में मिली छह विकेट की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। कंगारू टीम का सीरीज पर कब्जा हो गया है। कंगारू टीम ने पहला मैच छह विकेट से और दूसरा मैच आठवां विकेट से जीता था। अन्तिम दो मैच इसी मैदान पर 27 और 29 जुलाई को खेल जाएंगे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें