IND vs ENG: जो रूट ने एक ही पारी से हासिल कर ली हैं ये पांच बड़ी उपलब्धियां, कई दिगगजों को छोड़ दिया है पीछे
samacharjagat-hindi July 27, 2025 02:42 PM

खेल डेस्क। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (150) की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मेजबान टीम ने तीसरे दिन सात विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर पहली पारी के आधार पर 188 रन की मजबूत बढ़ बना ली है।

भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इस पारी के दम पर रूट ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करवा लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोडक़र दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। रूट के टेस्ट क्रिकेट केे 157 मैचों में 13409 रन हो गए हैं।

पोटिंग के टेस्ट में 13,378 रन हैं। वहीं रूट ने राहुल द्रविड़ और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कालिस को भी पीछे छोड़ दिया है। महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। जो रूट ने शुक्रवार को अपने टेस्ट कॅरियर का 38वां शतक लगाया है।

इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा (38) की बराबरी कर ली है। वहीं जो रूट के टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा लिया है। ये उनका भारत के खिलाफ 12वां शतक है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं।

इस मामले में रिकी पोंटिंग और जैक्स कालिस को पीछे छोड़ा
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग और जैक्स कालिस को पीछे छोड़ा। रूट टेस्ट में 50 से ज्यादा रन 104 बार बना चुके हैं। वहीं पोंटिंग और कालिस दोनों ही 103 बार 50 से स्कोर के पार पहुंचे थे। सचिन ने 119 बार ऐसा किया है। वहीं मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में रूट ने 1000 रन पूरे किए। वह इस मैदान में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.