PC: prabhatkhabar
शेर के बारे में सोच कर ही इंसान डर जाता है लेकिन सोचिए सोते समय यही शेर आपके पास आ जाए तो कैसा होगा? कुछ ऐसी ही घटना गुजरात के अमरेली जिले में सामने आई है। एक अधूरी बनी बिल्डिंग की छत पर सो रहे मजदूरों के पास दो शेर आ गए। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
सोते हुए मजदूर के पास आ धमका शेर
वीडियो की शुरुआत में हम देख सकते हैं कि एक मजदूर सो रहा है वहीं, एक मजदूर बैठा हुआ नजर आता है, लेकिन कुछ ही देर में वह भी सो जाता है. इसी दौरान एक शेर नीचे से बिल्डिंग के छत पर जाता दिखाई देता है और दूसरा शेर वहां लगे बांस के सहारे बिल्डिंग की छत पर चढ़ जाता है। उनमे से एक शेर सोए हुए मजदूर के पास जाकर उसे सूंघता है। लेकिन वह मजदूर को मारता नहीं है ना ही उस पर हमला करता है।
कुछ की देर में उस मजदूर की आंखें खुलती है और उस शेर पर नजर पड़ती है। वह शेर को देख कर डर जाता है और वहां से भागने लगता है।
*गुजरात,धारी- जिला अमरेली में एक शेर निर्माणाधीन भवन में भ्रमण करता देखा गया!*
— Anand Vir Singh (@AnandVirSingh12) June 29, 2025
*छत पर मजदूर सो रहे थे, अचानक नींद खुलने पर शेर को देखकर उनके होश उड़ गए और वह जान बचाकर भागे!!* pic.twitter.com/y3dacPHLoU
वीडियो देख सन्न हुए लोग
इस वीडियो में हैरान करने वाली बात यह रही कि शेरों ने इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। लोग इस वीडियो को देख हैरान हैं। वहीं कई लोग इसे AI निर्मित वीडियो मान रहे हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह घटना गुजरात के अमरेली जिले के धारी क्षेत्र की है, जो गिर जंगल के पास है.