रहस्यमयी ड्रोन का पर्दाफाश: कबूतरों में लाइट लगाकर फैला रहे थे दहशत, डर के माहौल में कटती थी लोगों की रात
Varsha Saini July 31, 2025 03:45 PM

pc: anandabazar

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने उन दो चोरों को आख़िरकार गिरफ्तार कर लिया है जो क्षेत्र में कबूतरों के पैरों में लाल हरी लाइट बांधकर रात के अंधेरे में उड़ाया करते थे। जिससे लोगों में डर का माहौल हो जाए कि ये कैसी लाल हरी लाइट चमक रही है।

आपको बता दें कि इन दिनों पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में ये अपवाह थी कि आसमान में ड्रोन दिखाई देते हैं जिसमे लाल हरी लाइट जलती है जिससे लोग मे दहशत बनी हुई है और वह रात को पहरा देने पर मजबूर है।

जानें पूरा मामला ?
दरअसल मंगलवार रात जनपद की ककरौली थाना पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि रात के अंधेरे में आसमान में लाल हरी लाइट जलने वाली कोई चीज दिखाई देती है। जिसको लोग ड्रोन समझने लगे। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हरी लाल लाइटों का पीछा किया तो वह जंगलों की तरफ जाती हुई पुलिस को नजर आई। जहां पर पुलिस ने पहुंचकर जब देखा तो कुछ कबूतरबाज वहाँ पर रहते हैं वे ही कबूतरों के ऊपर हरी और लाल लाइट लगा कर उन्हें उड़ाते थे। मौके से पुलिस ने दो युवक शोएब और शाकिब को भी गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने किया कबूलनामा
उन्होंने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि लोगों में डर का माहौल रहता था कि रात में यहाँ ड्रोन उड़ते हैं जिसके चलते इन दोनों युवकों ने साजिश के तहत लोगों में दहशत और सनसनी फैलाने को लेकर कबूतरों के पैर और गले में लाल और हरी लाइट बांधकर उन्हें आसमान में उड़ाया था।

लेकिन समय रहते मुस्तैद पुलिस ने इन दोनों युवक शोएब और शाकिब को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से दो कबूतर और लाल हरी लाइट बरामद किए और उन्हें जेल भेज दिया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.