आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान के साथ गुरुवार को शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर उनके पैतृक नगर सुनाम में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया. उन्होंने कहा कि अब पंजाब के हालात सुधरने लगे हैं. आप की सरकार पंजाब से नशा खत्म कर शिक्षा क्रांति ला रही है. सरकारी स्कूल शानदार हो रहे हैं और गरीबों के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बन रहे हैं.
उन्होंने कहा, हम नशा तस्करों से नहीं डरते, तभी आप सरकार ने सबसे बड़े नशा तस्कर को जेल में डाल दिया. आज जिन विकास कार्यों का उद्घाटन हुआ है, उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा. सितंबर से देहात को जोड़ने वाली 20 हजार किलोमीटर की सड़कें बननी चालू हो जाएंगी. अब पंजाब में ईमानदार सरकार है, जो एक-एक पैसा बचाकर शहीदों के सपनों को पूरा कर रही है.
शहीद उधम सिंह की शहादत प्रेरणा देती हैउन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी और जवानी की शहादत देना कोई आसान काम नहीं है. शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव शहीद उधम सिंह, सुभाष चंद्रबोस, चंद्रशेखर आजाद समेत अनगिनत लोगों ने देश के लिए कुर्बानियां दी. इन शहीदों का सपना था कि आजाद भारत में गरीबों को हक और न्याय मिलना चालू होगा. हमारे शहीदों की आत्माएं आसमान से देखती होंगी तो वे लोग भी सोचते होंगे कि क्या ऐसे हालातों के लिए हमने कुर्बानी दी थी. उपर वाले की मेहरबानी है कि 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आ गई.
पंजाब को बर्बादी से बचाना जरूरीअरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से पंजाब के हालात सुधरने लगे हैं. भगवान न करें कि अब दोबारा पंजाब में कांग्रेस और भाजपा की सरकार आए. बड़ी मुश्किल से पंजाब के हालात सुधरने लगे हैं. नशा खत्म होने लगा है. नशे की वजह से बर्बाद परिवारों को एक उम्मीद की किरण दिखने लगी है. बड़े-बड़े नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं. सबसे बड़े वाला नशा तस्कर भी पकड़ा जा चुका है और अब जेल में हैं. उसके नाम से तस्कर, पुलिस और प्रशासन कांपता था. लेकिन आम आदमी पार्टी उसके नाम से नहीं कांपती है. इसलिए उसको पकड़कर जेल में डाल दिया.
पहले किसानों को आधी रात बाद बिजली मिलती थीअरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब में शिक्षा क्रांति चल रही है. सरकारी स्कूल शानदार हो रहे हैं. स्कूलों के नतीजे अच्छे आ रहे हैं. पहले पंजाब में सरकारी स्कूल इतने कबाड़ थे कि गरीबों के बच्चों का कोई भविष्य नहीं था. अब पिछले एक-डेढ़ साल से पंजाब में गरीबों के बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील बन रहे हैं. पंजाब के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना काम करने वाली भी सरकार आ सकती है. आखिर छोर पर स्थित खेतों में भी नहर का पानी पहुंच रहा है.
कई जगह खेतों में 40-50 साल बाद नहरों का पानी पहुंचा है. कांग्रेस-अकाली दल के समय में बिजली रात को 3 बजे आती थी और किसानों को उठ कर मोटर चलानी पड़ती थी. अब दिन में किसानों को 8 घंटे बिजली मिल रही है. पंजाब में यह पूरे देश में पहली बार हो रहा है.
शहीदों के सपनों की आजादी देश के आम लोगों तक नहीं पहुंची-मानइस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देना राज्य सरकार का कर्तव्य है. इन महान शहीदों के नाम पर हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों का नाम रखना शानदार विरासत को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. शहीद ऊधम सिंह जैसे महान नायकों के बलिदानों के कारण ही देशवासी आज स्वतंत्रता के फल का आनंद ले रहे हैं. शहीद ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन के कैक्सटन हॉल में जाकर सर माइकल ओश्ड्वायर को मार डाला था.
भगवंत मान ने कहा कि वे लगातार कैक्सटन हॉल जाते रहे हैं, जहां शहीद ऊधम सिंह ने जनरल डायर को मारकर लाखों भारतीयों का बदला लिया था. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद स्वतंत्रता का फल वास्तविक अर्थों में हर घर तक नहीं पहुंचा. बीते समय में सत्ता में बैठे लोगों ने चिट्टे जैसे नशे फैलाने, लोगों की लूट-खसोट करने, भ्रष्टाचार और अन्य बुराइयों को बढ़ावा देने के लिए स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया.
सीएम भगवंत मान ने स्वास्थ्य योजना पर कहा कि आप सरकार द्वारा शुरू की गई यह देश की अपनी तरह की पहली योजना है जो पंजाब के प्रत्येक परिवार के लिए 10 लाख रुपए तक का कैशलेस चिकित्सा उपचार प्रदान करती है. पंजाब ऐसा व्यापक स्वास्थ्य देखभाल कवरेज प्रदान करने वाला पहला भारतीय राज्य है, जो गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करते हुए जनता पर वित्तीय बोझ को काफी हद तक कम करेगा. इस ऐतिहासिक कदम का उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों को व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है.
केजरीवाल और भगवंत मान ने विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगातअरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने शहीद ऊधम सिंह वाला के निवासियों को विभिन्न विकास परियोजनाओं के रूप में लगभग 85 करोड़ रुपए का तोहफा भी दिया. इनमें 15.32 करोड़ रुपए की लागत से तहसील परिसर का उन्नयन शामिल है, जो एक वर्ष में पूरा होगा. नए परिसर में एसडीएम, उप-रजिस्ट्रार, तहसीलदार, खजाना, खाद्य आपूर्ति, टैक्स, सहकारी सभा समेत अन्य विभाग के ऑफिस होंगे. सुनाम में 13.64 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे नए बस स्टैंड को एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा.
बस स्टैंड में बस काउंटर के साथ एक शॉपिंग परिसर भी शामिल है. 8.20 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कन्या सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 9 महीने में पूरा किया जाएगा. सुनाम में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए 18.95 करोड़ रुपए की लागत से एक इंडोर स्पोर्ट्स परिसर भी बनाया जाएगा. इसमें सिंथेटिक ट्रैक, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, कुश्ती, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और ताइक्वांडो की सुविधाएं होंगी.
साथ ही, शहीद ऊधम सिंह सरकारी कॉलेज में विकास कार्यों की नींव भी रखी, जिसमें एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड, लेक्चर हॉल, पुस्तकालय, प्रशासनिक ब्लॉक और अन्य शामिल हैं. इस महत्वपूर्ण परियोजना की लागत 20.78 करोड़ रुपए है और यह एक वर्ष में पूरी हो जाएगी. मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल ने सुनाम शहर में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए 8.49 करोड़ रुपए की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत सिंह मान ने शहीद ऊधम सिंह के वारिसों को भी सम्मानित किया.