बड़ी खबर, 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव
Webdunia Hindi August 02, 2025 08:42 PM

Vice President Election : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 9 सितंबर को मतदान होगा।चुनाव परिणाम मतदान के दिन ही घोषित कर दिया जाएगा। यह चुनाव जगदीप धनखड़ के पद से इस्तीफा देने के कारण हो रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को ही बताया था कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल को अंतिम रूप दे दिया है। भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य, मनोनीत सदस्य और लोकसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। अधिसूचना जारी होते ही निर्वाचक मंडल की सूची निर्वाचन आयोग कार्यालय में स्थापित एक काउंटर पर उपलब्ध करा दी गई है।

धनखड़ ने अपने कार्यकाल की समाप्ति से लगभग 2 साल पहले, 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 तक के लिए था। संविधान के अनुच्छेद 68 के खंड दो के अनुसार, उपराष्ट्रपति के निधन, त्यागपत्र या पद से हटाए जाने या अन्य किसी कारण से होने वाली रिक्ति को भरने के लिए चुनाव ‘यथाशीघ्र’ कराया जाएगा।

रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचित व्यक्ति अपने ‘पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की पूर्ण अवधि तक’ पद धारण करने का हकदार होगा। कोई व्यक्ति उपराष्ट्रपति के रूप में तब तक निर्वाचित नहीं हो सकता जब तक कि वह भारत का नागरिक न हो, 35 वर्ष की आयु पूरी न कर चुका हो और राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के योग्य न हो।

आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को स्पष्ट बढ़त हासिल है। 543 सदस्यीय लोकसभा में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट की एक सीट रिक्त है, जबकि 245 सदस्यीय राज्यसभा में पांच रिक्तियां हैं। लोकसभा में, भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को 542 सदस्यों में से 293 का समर्थन प्राप्त है। सत्तारूढ़ गठबंधन को राज्यसभा में 129 सदस्यों (प्रभावी सदस्य संख्या 240) का समर्थन प्राप्त है।

संविधान के अनुच्छेद 66 (1) में प्रावधान है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होगा तथा ऐसे चुनाव में मतदान गुप्त मतदान द्वारा होगा। इस प्रणाली में मतदाता को उम्मीदवारों के नाम के सामने अपनी प्राथमिकताएं अंकित करनी होती हैं।

edited by : Nrapendra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.