चीन को छूट और भारत पर सख्ती क्यों? ट्रंप के दोहरे रवैये पर अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेले ने खड़े किए सवाल
et August 07, 2025 12:42 AM
भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद अब भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टैरिफ बढ़ाने की बात कर रहे हैं. इसी बीच यूनाइटेड नेशन में अमेरिका की पूर्व राजदूत रही निक्की हेले ने ट्रंप के दोहरे रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रूस से तेल खरीदने के कारण अमेरिका भारत पर टैरिफ में और वृद्धि करने वाला है. इस पर हेले का कहना है कि भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्ते हैं जिसमें दरार नहीं आने देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ तो अमेरिका ने चीन को राहत दी है वहीं भारत के खिलाफ सख्त नीति अपनाई जा रही है.



भारत के समर्थन में निक्की हेले यह पहली बार नहीं है जब हेले ने भारत के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत की हो इसके पहले भी वे भारत के समर्थन में बातें कर चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए. लेकिन अमेरिका ने चीन जो एक विरोधी है वह रूस और ईरान से सबसे ज्यादा तेल खरीदना है उसे 90 दिनों तक का टैरिफ स्थगन दिया गया है. हेले के सवाल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोहरी रवैया को दिखाते हैं.

id:https://twitter.com/NikkiHaley/status/1952737102967275590



ट्रंप की टैरिफ नीति पर सवालहेले ने ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल ही कहा है कि वह अगले 24 घंटे के भीतर भारत पर लगाए गए 25% के टैरिफ को बढ़ाने का फैसला लेंगे. जिसका कारण भारत द्वारा रूस से तेल खरीदना है. ट्रंप की इस नीति से ब्राजील के राष्ट्रपति भी नाराज हो गए. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला का कहना है कि वे इस मामले पर ट्रंप से बात नहीं करेंगे और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे. ब्राजील पर भी ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.



राष्ट्रीय हितों के लिए भारत का फैसलाअमेरिकी राष्ट्रपति और यूरोपीय संघ की धमकियों के बाद भी भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया है. बल्कि इसे राष्ट्रीय हित और आर्थिक सुरक्षा बताया है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय द्वारा यह भी कहां गया है कि अमेरिका और यूरोपीय देश खुद भी रूस के साथ ट्रेड कर रहे हैं और वे भारत को तेल खरीदने से रोक रहे हैं. अब इंतजार इस बात का है कि कल दी गई डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद वह टैरिफ में कितनी वृद्धि करने वाले हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.