अगर आपकी कुंडली में बार-बार ग्रह दोष सामने आ रहे हैं, शुभ कार्य अटक रहे हैं या जीवन में अचानक परेशानियों का साया मंडरा रहा है तो इसका कारण आपके नवग्रह हो सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाय को सही चीजें खिलाने भर से इन ग्रहों को शांत किया जा सकता है? अगर आप महंगी रेमेडीज से थक चुके हैं तो यह सरल लेकिन दिव्य उपाय अपना सकते हैं. इससे गाय के प्रति किया गया आपका समर्पण आपके ग्रहों की कृपा के रुप में मिल सकता है और ग्रहों की कृपा का मतलब सीधे तौर पर जीवन की उन्नति ही है.
गाय को शास्त्रों में देवी कहा गया है. उसके शरीर में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है. जब हम गाय को अर्पण करते हैं, तो वो सीधे उन शक्तियों तक ऊर्जा पहुंचाती है और ग्रहों का प्रकोप शांत होता है.ये शास्त्रसम्मत उपाय सनातन और ज्योतिष से जुड़े हैं. जहां गौ सेवा सिर्फ पुण्य ही नहीं, बल्कि ग्रहों के अशुभ प्रभाव को समाप्त करने का भी एक प्रभावशाली तरीका है.
सूर्य (Sun) खराब हो तो क्या करें?सूर्य आत्मबल और प्रशासन का ग्रह है. अगर कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो गाय को गुड़ खिलाएं. यह सूर्य को मधुरता और तेज प्रदान करता है.
चंद्रमा (Moon) कमजोर हो तो?चंद्रमा मन और भावनाओं का स्वामी है. इसे शांत करने के लिए गाय को चावल (rice) खिलाएं. इससे मानसिक तनाव कम होता है और शांति आती है. यह उपाय आप पूर्णिमा को अवश्य करें.
मंगल (Mars) दोष हो तो गाय को क्या दें?मंगल उग्रता और ऊर्जा का कारक है. इसे शांत करने के लिए गाय को मसूर की दाल, रोटी और गुड़ का मिश्रण खिलाएं. यह रक्त और क्रोध से जुड़े दोषों को संतुलित करता है.
बुध (Mercury) बिगड़ा हो तो करें ये उपायबुध बुद्धि, वाणी और व्यापार का ग्रह है. इसके लिए गाय को हरा चारा या हरा पालक खिलाएं. यह संवाद, स्मृति और निर्णय क्षमता को सुधारता है.
बृहस्पति (Jupiter) पीड़ा दे रहा हो तो करें ये उपायगुरु ज्ञान और धर्म का प्रतिनिधि है. इसके लिए गाय को चना दाल और घी लगी रोटी खिलानी चाहिए. इससे आध्यात्मिक उन्नति और संतान सुख मिलता है.
शनि (Saturn) अशुभ फल दे रहा हो तो?शनि कर्म और न्याय का ग्रह है, लेकिन इसका अशुभ प्रभाव जीवन को कठिन बना सकता है. ऐसे में गाय को सरसों के तेल में चुपड़ी हुई रोटी दें. यह उपाय बाधाएं और पीड़ा कम करता है, विशेषकर नौकरी और स्वास्थ्य से जुड़ी पीड़ा.
राहु-केतु दोष हो तो क्या करें?राहु और केतु छाया ग्रह हैं, भ्रम, डर, जादू-टोना और मानसिक उलझनों का कारक. राहु दोष में गाय को सफेद तिल और रोटी खिलाएं. केतु दोष में उबली मूंग की दाल दे सकते हैं. यह उपाय छाया ग्रहों की नेगेटिविटी से रक्षा करता है.
गाय को भोजन देते समय कुछ जरूरी सावधानियां बरतेंगाय को प्रेमपूर्वक और खुले मन से अर्पण करें.
रोटी या सामग्री ताजी और सात्विक हो.
सप्ताह में 1 या 2 बार नियमित रूप से ये उपाय करें.
वैसे तो रोज ही गाय की सेवा करें लेकिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार इसके लिए विशेष रूप से श्रेष्ठ माने जाते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.