भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया और इसे 2-2 से ड्रॉ कराया. दिग्गज पेसर जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम इंडिया को किसी मुकाबले में जीत तो नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने कुछ असर जरूर डाला. उन्होंने लगातार 2 मैच में पारी में 5-5 विकेट हासिल कर टीम को मुकाबले में जरूर बनाए रखा था. अब बुमराह के बाद एक और तेज गेंदबाज ने ऐसा कमाल किया है. ये हैं न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट हॉल लेकर मेजबान टीम को दहला दिया.
जिम्बाब्वे के बुलावायो में गुरुवार 7 अगस्त से दोनों टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और एक बार फिर उसके बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया. पहले मैच की तरह इस मुकाबले में भी मेजबान टीम अपनी पहली पारी में 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. इस बार भी जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर दिग्गज तेज गेंदबाज मैट हेनरी का कहर टूटा.
हेनरी ने फिर बरपाया कहरदाएं हाथ के पेसर हेनरी ने एक बार फिर जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर को हिला दिया और पूरी टीम को सिर्फ 125 रन पर ढेर कर दिया. हेनरी ने इस दौरान 15 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन खर्चे और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 33 साल के इस तेज गेंदबाज को दूसरे पेसर जकारी फोल्स का भी अच्छा साथ मिला. इस मैच के साथ अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे 23 साल के फोक्स ने हेनरी के साथ मिलकर जिम्बाब्वे के टॉप और मिडिल ऑर्डर को तहस नहस कर दिया.
लगातार दूसरे मैच में 5-विकेट हॉलहेनरी के टेस्ट करियर में ये छठा मौका है, जब उन्होंने एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं इस सीरीज में ये उनका लगातार दूसरा 5-विकेट हॉल है. उन्होंने बुलावायो में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी ऐसा कमाल किया था. तब उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट भी अपने नाम किए. इस तरह इस सीरीज की 3 पारियों में ही अनुभवी पेसर के 14 विकेट हो गए.
जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा 44 रन बनाए ओपनर ब्रेंडन टेलर ने. करीब साढ़े 3 साल के बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे टेलर ने अपनी पहली ही पारी में 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 107 गेंदों तक पिच पर मोर्चा संभाला और 6 चौके भी लगाए.