दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, उमस और गर्मी से मिली राहत, कई इलाकों में जलभराव
TV9 Bharatvarsh August 09, 2025 10:42 AM

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में देर रात झमाझम बारिश हुई, जिससे दिल्ली के लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. हालांकि आधे घंटे की बारिश में ही भारत मंडपम समेत दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हो गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

#WATCH | Delhi | Waterlogging at the Mathura Road following light rain pic.twitter.com/t7xAqXsBej

— ANI (@ANI)

दिल्ली में झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार (आज) को आंधी और बारिश की संभावना जताई है. हालांकि उस पहले ही शुक्रवार की रात देश की राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश होने लगी. जिससे दिल्ली के लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. बता दें कि आज रक्षाबंधन का त्योहार है और उसे अगले दिन रविवार की छुट्टी ऐसे में लोगों को विकेंड पर गर्मी से राहत मिलेगी.

आंधी और बारिश जारी रहने की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अगले कुछ दिनों तक आंधी और बारिश जारी रहने की उम्मीद है.वहीं हफ्ते की शुरुआत की बात करें तो मंगलवार के बाद से बारिश नहीं हुई थी. दिन में तेज धूप के चलते लोगों को भारी उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा था.

#WATCH | Delhi | Rain lashes several parts of the National Capital

(Visuals from Shastri Bhawan) pic.twitter.com/gT9FBl6lns

— ANI (@ANI)

न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी

शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 36.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान औसत से 0.1 डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अब उम्मीद की जा रही है कि जा रही है कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी.

आज और कल कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने अनुमान जताया कि दिल्ली एनसीआर में 14 अगस्त तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. तापमान फिलहाल 34 से 24 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. धूप और गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा. एक अच्छी बात यह है कि आज दिल्ली एनसीआर में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.