बुमराह से कहो उनकी जरूरत नहीं… इंग्लैंड के गेंदबाज ने शुभमन गिल को क्यों दी ऐसी सलाह?
TV9 Bharatvarsh August 09, 2025 10:42 AM

नए कप्तान और युवा खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में सफलता हासिल की. टीम इंडिया के इस दमदार प्रदर्शन के बीच स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का मुद्दा भी लगातार बरकरार रहा. इस मुद्दे पर एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक बंटे हुए हैं और कई दिग्गज तो भारतीय गेंदबाज की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज मोन्टी पनेसर ने कहा है कि मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए मैच जीत सकते हैं और ऐसे में बुमराह को खास संदेश देने की जरूरत है.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज में बुमराह ने 3 मैच ही खेले. ये पहले से ही तय था कि बुमराह इस दौरे पर सिर्फ 3 मैच खेलेंगे. संयोग से टीम इंडिया उनमें से कोई भी मैच नहीं जीत पाई और जिन दो मुकाबलों के दम पर सीरीज को ड्रॉ करवाया, उन दोनों में ही वो टीम का हिस्सा नहीं थे. इन दोनों मुकाबलों में सिराज ने 5-5 विकेट लेकर बॉलिंग अटैक का बेहतरीन नेतृत्व किया. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह पर पूरी तरह भरोसा किया जा सकता है? क्या उन्हें इस तरह की छूट मिलनी चाहिए?

बुमराह की अहमियत और उनकी खासियत को देखते हुए इस पर कई तरह की राय आ रही हैं. भारतीय मूल के इंग्लिश स्पिनर मोन्टी पनेसर ने भी इस मामले में अपने विचार रखे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में पनेसर से पूछा गया कि क्या टीम इंडिया को बुमराह के बिना ही खेलने पर विचार करना चाहिए या सिर्फ विदेशों में खिलाना चाहिए. इस पर इंग्लिश स्पिनर ने सुझाव किया कि बुमराह को विदेशों में सारे मैच खेलने के लिए कहना चाहिए. पनेसर ने कहा, “भारतीय टीम घर में बुमराह के बिना भी किसी को भी हरा सकती है लेकिन विदेशी टेस्ट मैच में वो एक्स-फैक्टर हैं. वो (कप्तान और कोच) उनसे कह सकते हैं कि हमें होम टेस्ट के लिए आपकी जरूरत नहीं है लेकिन विदेशी टेस्ट में जरूरत होगी.”

पनेसर का ये सुझाव कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर मानेंगे या नहीं, इसका पता अगले करीब 2 महीनों के अंदर चल जाएगा. भारतीय टीम को अगली 2 टेस्ट सीरीज अपने घर में ही खेलनी हैं, जिसमें उनका सामना पहले वेस्टइंडीज और फिर साउथ अफ्रीका से होगा. क्या बुमराह ये दोनों सीरीज खेलेंगे या दोनों से रेस्ट लेंगे? इससे टीम मैनेजमेंट की प्लानिंग का पता चल सकता है. हालांकि पनेसर ने जो कहा है वो इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में देखने को मिला था, जब बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और शुरुआती 3 साल में उन्होंने अपने सभी टेस्ट मैच विदेशों में खेले थे, जबकि भारत में उन्हें रेस्ट दिया जाता था.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.