मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन क्षिप्रा विहार के समीप नर्मदा वाटिका और शिवांजलि गार्डन में बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया और उनसे राखी बंधवाई. उन्होंने कहा कि लगभग 20 वर्षों से बहनों से राखी बंधवाने की परंपरा लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि आज मैं जो भी हूं बहनों के आशीर्वाद की वजह से हूं.
सीएम ने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण और सम्मान से एक अलग और नई पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि महाकाल की कृपा है कि लाखों बहनों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है. बहनों के इस आशीर्वाद से मेरी सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
जिस घर में होती है माता-बहने, उस घर में होता ईश्वर का आशीर्वादमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस घर में माता-बहनें होती हैं, उस घर में ईश्वर का आशीर्वाद भी होता है. वह घर आनंदमय रहता है और धन-धान्य में वृद्धि होती है. उन्होंने प्राचीन काल का उदाहरण देते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने बहन द्रौपदी की रक्षा की थी. प्राचीन काल से हर घर में त्यौहार बड़े उल्लास के साथ मनाए जाते हैं और घरों में माता-बहनों के आनंद में कोई कमी नहीं रहती है.
बहनों के आशीर्वाद से उज्जैन में हो रहा है निरंतर विकासउन्होंने कहा कि बहनों के आशीर्वाद से प्रदेश में विकास के साथ उज्जैन में भी निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं. देवास रोड स्थित नागझिरी एवं इंदौर रोड स्थित कपड़ा उद्योग खुलने से बहनों को रोजगार मिला है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विधायक एवं मंत्री रहते हुए ग्रामों में एवं शहर के विभिन्न वार्डों में राखी बंधवाने का कार्य किया है और उनके आशीर्वाद से आज मैं मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश के कई जिलों में इस परंपरा का निर्वहन कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1250 रुपए के अतिरिक्त रक्षाबंधन पर नेग स्वरूप 250 रुपए हाल ही में बहनों के खातों में राशि उपलब्ध करवाई गई है.
कई बहनों ने सीएम को राखी की भेंटइस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पार्षद निर्मला परमार एवं सुगनबाई बाघेला सहित अन्य बहनों ने प्रतीकात्मक बड़ी राखी भेंट की. इसके अलावा ब्रह्मकुमारी आश्रम की मंजू दीदी और उषा दीदी ने भी सीएम के राखी बांधी. वह शिवांजलि गार्डन में रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बहनों का आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता. रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के सबसे पवित्र रिश्तों का त्यौहार है. बहनों के आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में विकास के कार्य चल रहे हैं। अब उज्जैन विज्ञान, अध्यात्म और धर्म की नगरी बन रहा है. उज्जैन के कारखानों में वर्तमान में 20 हजार से अधिक लोग काम कर रहे हैं, आने वाले समय में 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
बहनों के जीवन में न आए कोई कष्टमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बहनों के जीवन में कभी कोई कष्ट न आए भगवान श्रीमहाकालेश्वर से यही प्रार्थना है. बहनों का और हमारा रिश्ता कई वर्षों पुराना है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लाड़ली बहनों के सिंदूर की रक्षा करने के लिए हम दुश्मनों को उनके घर में जाकर खत्म करते हैं.
उज्जैन आने वाले यात्रियों के लिए दी जाएंगी सुविधाएंमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 में उज्जैन आने वाले यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. हम सब पूरी आत्मीयता और आतिथ्य भाव के साथ सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं का अभिनंदन करेंगे. करीब 29 किमी के नए घाटों का निर्माण सिंहस्थ के अंतर्गत किया जा रहा है, जिससे एक ही समय में बहुत सारे लोग स्नान कर सकेंगे. उज्जैन पर सभी देवी देवताओं का विशेष आर्शीवाद है. औद्योगिक क्षेत्र का भी निरंतर विकास हो रहा है. नए कारखाने खुल रहे हैं, जिनके माध्यम से कई लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रेडीमेड कपड़ों का निर्माण कर हम विदेशों में निर्यात करेंगे. रोजगार के लिए बहनों का प्रशिक्षण भी समय-समय पर आयोजित किया जाएगा. हर जरूरतमंद नागरिक का पक्का मकान बनेगा, इसी दिशा में हमारी सरकार विशेष प्रयास कर रही है.
15 अगस्त को अपने घर में तिरंगा फहराने का किया आग्रहमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित बहनों से अपील की है कि 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं. उन्होंने कहा कि सच्चे अर्थों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अमन-शांति के साथ विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. सरकार उद्योगों को बढ़ावा दे रही है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में बहनों को झूला-झुलाया और कन्या-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राखी बंधवाते समय उन्होंने बहनों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया. इस कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं.