Bank Holiday: रक्षाबंधन के चलते बंद रहेंगे बैंक? चेक करें छुट्टी की लिस्ट
TV9 Bharatvarsh August 09, 2025 05:42 PM

रक्षाबंधन का त्योहार आज यानी 9 अगस्त 2025 को धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में इस बात को लेकर काफी लोगों में कन्फ्यूजन है कि आज बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे. अपनी बहनों के लिए गिफ्ट खरीदने, मिठाई खरीदने के लिए बैंक से पैसा निकालने जाने वाले हैं तो यह खबर पढ़ के जाइए. आइए हम आपको पूरे अगस्त के बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट बताते हैं.

9 अगस्त 2025 को जिस दिन रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. उसी दिन यानी आज महीने का दूसरा शनिवार है. आरबीआई के नियम के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहती है. इसी के चलते आज रक्षाबंधन के दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. बैंक पूरी तरीके से बंद रहेंगे.

ऑनलाइन कर सकेंगे खरीदारी

हालांकि, बैंकों में काम धाम नहीं होगा. लेकिन अगर आपको कुछ सामान खरीदना चाहते हैं. कुछ मिठाई या फिर गिफ्ट लेने जा रहे हैं तो यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. बैंक बंद रहते हुए भी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा चलती रहेगी. डिजिटल बैंकिंग सर्विस जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विस पहले की तरह मिलती रहेंगी. अगर आपको किसी जरूरी बैंकिंग काम के लिए शाखा जाना है, तो बेहतर होगा कि आप अगले हफ्ते का प्लान कर लें.

अगस्त 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट

8 अगस्त (शुक्रवार) तेंडोंग ल्हो रुम फात

बैंक बंद- गंगटोक

9 अगस्त (शनिवार) रक्षाबंधन / झूलन पूर्णिमा

बैंक बंद- अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, शिमला, भुवनेश्वर

13 अगस्त (बुधवार) पैट्रियट्स डे

बैंक बंद- इम्फाल

15 अगस्त (शुक्रवार) स्वतंत्रता दिवस / पारसी नववर्ष / जन्माष्टमी

नेशनल हॉलिडे देशभर के सभी बैंक बंद

16 अगस्त (शनिवार) जन्माष्टमी / कृष्ण जयंती

बैंक बंद- आइजॉल, चेन्नई, हैदराबाद, पटना, रायपुर, रांची, विजयवाड़ा, गंगटोक, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर

19 अगस्त (मंगलवार) महाराजा बीर बिक्रम जयंती

बैंक बंद- अगरतला

25 अगस्त (सोमवार) श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव

बैंक बंद- गुवाहाटी

27 अगस्त (बुधवार) गणेश चतुर्थी / संवत्सरी

बैंक बंद- मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा, पणजी

28 अगस्त (गुरुवार) गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) / नुआखाई

बैंक बंद- भुवनेश्वर, पणजी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.